Feng Shui Tips: चार गुने रफ्तार से भरेगी आपकी तिजोरी, अगर घर में रखेंगे ये बिल्ली
Feng Shui Tips: फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है, फेंग मतलब हवा शुई मतलब पानी. इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप फेंगशुई के कुछ नियमों को अपने जीवन में इस्तेमाल करके सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
By Prerna | June 15, 2025 2:46 PM
Feng Shui Tips: सभी लोगों के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं. ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि लोगों के जीवन में परेशानी आती है लेकिन उन्हे उस परेशानियों से छुटकारा कैसे पाए. चीनी वस्तु शास्त्र के बारे में हर कोई जनता है, लेकिन ये बहुत कम लोग जानते हैं कि इसका सही इस्तेमाल कैसे किया जाता ये हर लोग नहीं जानते है. फेंगशुई दो शब्दों से मिलकर बना है, फेंग मतलब हवा शुई मतलब पानी. इस लेख में आपको बताएंगे कि कैसे आप फेंगशुई के कुछ नियमों को अपने जीवन में इस्तेमाल करके सभी परेशानियों से छुटकारा पा सकते हैं.
फेंगशुई कैट के फायदे
फेंगशुई में मानेको को एक संकेत देने वाली बिल्ली कहा जाता है और लोगों का मानना है. इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा घर में आती है. ऐसे में फेंगशुई के अनुसार फेंगशुई कैट बहुत शुभ होती है. फेंगशुई की माने तो इस कैट को घर पर रखने से घर में काफी ज्यादा शुभ होता है. वैसे तो ये बिल्ली बिल्कुल एक शोपीस की तरह दिखती है और इसे घर के कोने में रखने से घर की शोभा बढ़ती है.