क्रिस्टल
फेंगशुई में क्रिस्टल को समृद्धि और सफलता का प्रतीक माना जाता है.इसे घर के सही कोने में रखने से घर में सुख और समृद्धि का वास होता है.नौकरी में सफलता, जीवन में खुशियां आती है.क्रिस्टल को घर के मुख्य क्रमे में रखना चाहिए.इसे अगर घरके उत्तर-पूर्व दिशा में रखा जाए तो ये बहुत लाभकारी होता है.यह घर हो या दफ्तर कहीं भी नेगेटिव चीजों को नहीं आने देती है और घर के वातावरण को खुशहाल रखता है.क्रिस्टल घर के आंतरिक शांति और सुख समृद्धि को बरकरार रखता है.ये व्यक्ति के मन को मानसिक शांति प्रदान करता है.
मनी प्लांट
घर में मनी प्लांट को रखना पैसों का आना माना जाता है.इसे घर के मुख्य द्वार में रखना चाहिए,ताकि घर में धन और शनती बनी रहे.फेंगशुई के नियमों में मनी प्लांट को बेहद शुभ माना जाता है.इसलिए जो भी लोग फेंगशुई को मानते हैं वो मनी प्लांट को अपने घर में जरूर रखते है.मनी प्लांट को घर में रखने से धन का प्रवाह तेजी से होता है.यह पौधा न केवल धन लाने में सहायक है बल्कि घर में शांति भी लाती है.इसलिए मनी प्लांट को जब भी घर में रखना छाइए तो उसकी देखभाल अच्छे से करनी चाहिए.
धातु कछुआ
फेंगशुई मन धातु का बना हुआ कछुआ बहुत शुभ माना जाता है.कछुए को घर में रखने से समृद्धि और खुशहाली आती है.इसे घर में मुख्य कमरे में रखना चाहिए.ये पूरे घर में सुख-शांति और समृद्धि लाती है.कछुआ स्थिरता और लंबे आयु का प्रतीक माना जाता है.यह व्यक्ति के जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करने में मदद करता है.इसके घर में होने से व्यक्ति के जीवन से सारे कष्ट और कर्ज धीरे-धीरे काम होने लगते हैं.
सफेद पत्थर
सफेद पत्थर को फेंगशुई के नियम में अत्यंत शुभ और प्रभावशाली माना गया है.यह पत्थर घर में आने वाली सभी तरह की नकारात्मक शक्तियों को समाप्त करता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है.सफेद पत्थर घर में सुख शांति और समृद्धि बनी रहे.सफेद पत्थर व्यक्ति के जीवन में धन की कमी कभी नहीं होने देती है.यह पत्थर जीवन में शांति के साथ-साथ व्यक्ति को सफलता भी दिलाती है.