Feng Shui Tips: गरीबी को करना है जड़ से खत्म, तो आज ही अपनाएं फेंगशुई के नियम
Feng Shui Tips: फेंगशुई के नियमों को जीवन में सही तरीके से पालन करने पर घर में सुख समृद्धि और पैसों प्रवाह बहुत ज्यादा हो जाता है. इस लेख में आपको बताएंगे फेंगशुई के वो कुछ खास नियम जो कि आपके जीवन में सब कुछ सही कर सकते हैं.
By Prerna | June 12, 2025 2:13 PM
Feng Shui Tips: फेंगशुई एक बहुत ही प्राचीन चीनी दर्शन है जो आपके घर और कार्यस्थल में सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाने पर केंद्रित है. आइस माना जाता है कि यह सकारात्मक ऊर्जा जो आपके जीवन में समृद्धि, स्वास्थ्य और खुशी ला सकती है. फेंगशुई दो शब्दों को मिलाकर बनाया गया है. फेंग यानि वायु और शुई मतलब जल. फेंगशुई के नियमों को जीवन में सही तरीके से पालन करने पर घर में सुख समृद्धि और पैसों प्रवाह बहुत ज्यादा हो जाता है. इस लेख में आपको बताएंगे फेंगशुई के वो कुछ खास नियम जो कि आपके जीवन में सब कुछ सही कर सकते हैं.
घोड़े की तस्वीर या मूर्ति
चीनी वास्तुशास्त्र फेंगशुई के अनुसार घोड़े के तरक्की और सुख- समृद्धि का रूप माना जाता है. ऐसे में अगर आप अपने घर में घोड़े कि तस्वीर लगाते हैं या फिर मूर्ति लगाते हैं तो आपको नौकरी में तरक्की मिलेगी और व्यापार भी अच्छा चलेगा.
फेंगशुई में कछुए को बहुत अहमियत दी जाती है. कछुए को पानी में डालकर रखने से घर में पानी का प्रवाह भी उसी तरह से होता है. इसलिए घर के सामने वाले टेबल में कछुए को पानी में डालकर रखना चाहिए.
फेंगशुई के अनुसार घर पर बांस का पौधा जरूर रखना चाहिए. बांस के पौधे को सुख-समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि जैसे जैसे घर में बांस का पौधा ग्रो करता है वैसे ही घर में प्यार और लोगों कि तरक्की भी बढ़ती हैं.
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.