Feng Shui Tips: रातों-रात बदल सकती है किस्मत! फेंगशुई के इन नियमों से घर में आएगी तरक्की

Feng Shui Tips: फेंगशुई के नियमों में हर चीज का उपाय है. चाहे घर में सुख- समृद्धि हो या फिर खुद के पास पैसे आए. इस लेख में आपको बताते हैं कि फेंगशुई के कौन से वो नियम है जिनसे रातों-रात आपकी किस्मत बदल सकती है.

By Prerna | May 13, 2025 12:52 PM
an image

Feng Shui Tips: सभी की ख्वाहिश होती है कि उसके पास खूब सारा पैसा हो, घर में सुख शांति हो. इसके लिए लोग करते भी हैं बहुत कुछ, लेकिन फिर भी उनके घर में सुख-शांति में नहीं होती है. सभी चाहते है कि उनकी मेहनत का फल उन्हें मिले और वो अच्छे से काम करें. ऐसे में लोग फेंगशुई पर बेहद यकीन करते हैं क्योंकि फेंगशुई के नियमों में हर चीज का उपाय है. चाहे घर में सुख- समृद्धि हो या फिर खुद के पास पैसे आए. इस लेख में आपको बताते हैं कि फेंगशुई के कौन से वो नियम है जिनसे रातों-रात आपकी किस्मत बदल सकती है.

घर में लगाएं मनी प्लांट

घर में लोग बहुत सारी पौधे लगते हैं. सभी पौधों के अलग-अलग मायने होते हैं. फेंगशुई के अनुसार घर में मनी प्लांट का पौधा जरूर लगाना चाहिए. क्योंकि ऐसा माना जाता है कि मनी प्लांट जितन ज्यादा ग्रो करता है घर में उतना है पैसा बढ़ता है. मनी प्लांट को लगाने के बाद ये भी बात ध्यान में रखना चाहिए कि वो कभी पीला न पड़े.

चीनी सिक्के लटकाएं

चीनी सिक्कों का फेंगशुई में एक अलग महत्व है. चीनी सिक्कों कइ खनक जब भी घर में या दफ्तर में होती हैं तो उससे पैसों कि खनक भी बढ़ती है. इसलिए फेंगशुई के अनुसार चीनी सिक्कों को लाल रंग के कपड़े में बांध कर जहां पैसे रखते है वहां पर उसे लटकाना चाहिए.

चीनी ड्रैगन

फेंगशुई में ड्रैगन को शक्ति, सफलता और समृद्धि का पप्रतीक माना गया है. इस घर के ड्रॉइंग रूम में पूर्व दिशा कि ओर रखें. ड्रैगन घर के वातावरण को सकारात्मक बनाता है और बुरी नजर को कोसो दूर रखता है. ड्रैगन को घर में रखते समय ये हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि ड्रैगन डरावने रूप में नहीं होना चाहिए वो बिल्कुल सौम्य रूप में होना चाहिए. 

मछली का एक्वेरियम रखें 

घर में एक साफ-सुथरी मछलियों  का एक्वेरियम रखना चाहिए. एक्वेरियम में गोल्ड फिश और ब्लैक फिश को रखना काफी सुबह माना जाता है. ये घर की आर्थिक तंगी को दूर करता है. जीवन में शांति लाता है. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version