Feng shui Tips: गरीबी को करें अलविदा, अपनाएं ये सरल उपाय, घर में आएगी समृद्धि

Feng shui Tips: अच्छी नौकरी, घर में सुख समृद्धि, पारिवारिक जीवन में शांति इन सब चीजों के लिए लोग फेंगशुई के उपाय को काफी कारगार मानते हैं. कई बार हम कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल सोचकर नहीं करते है की ये कारगार नहीं होगा लेकिन कभी- कभी कुछ चीजों का इस्तेमाल हमारे जीवन की भी परेशानियों को खत्म कर देती हैं. इस आर्टिकल में आज आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जो आपके जीवन में सुख समृद्धि के साथ-साथ पैसों की तंगी को नहीं आने देगी.

By Prerna | April 28, 2025 11:25 AM
an image

Feng shui Tips: आज के समय में लोग फेंगशुई को काफी ज्यादा मानते हैं. अच्छी नौकरी, घर में सुख समृद्धि, पारिवारिक जीवन में शांति इन सब चीजों के लिए लोग फेंगशुई के उपाय को काफी कारगार मानते हैं. कई बार हम कुछ ऐसी चीजों का इस्तेमाल सोचकर नहीं करते है की ये कारगार नहीं होगा लेकिन कभी- कभी कुछ चीजों का इस्तेमाल हमारे जीवन की भी परेशानियों को खत्म कर देती हैं. इस आर्टिकल में आज आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे जो आपके जीवन में सुख समृद्धि के साथ-साथ पैसों की तंगी को नहीं आने देगी.

इन चीजों का करें उपाय

खुद की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए फेंगशुई के कुछ उपायों को बेहद कारगार माना जाता हैं. इन उपायों से हम न सिर्फ धन को बढ़ा सकते हैं, बल्कि अपने जीवन में शांति ला सकते हैं.

तीन टांगों वाला मेंढक

ऐसा माना जाता है कि तीन टांगों वाले मेंढक को मुख्य द्वार के पास रखने से ये धन को अपनी ओर आकर्षित करता है. ये सजावट के लिए भी लोगों के बीच काफी मशहूर है. इसे रखते हुए ये ध्यान देना चाहिए कि इसका मुंह घर कि ओर होना ना चाहिए. जिससे धन घर के अंदर आए न कि बाहर जाए.

यह भी पढ़ें: फेंगशुई के ये आसान उपाय घर में धन को करेंगे आकर्षित

क्रिस्टल ट्री

क्रिस्टल ट्री घर में सकारात्मक ऊर्जा और धन को अपनी ओर आकर्षित करता है. हम इसे लिविंग रूम या ऑफिस में रख सकते हैं. जिससे ये घर और ऑफिस की ऊर्जा को संतुलित करता है और आर्थिक स्थिति में भी सुधार करता है.

लाल रंग

लाल रंग को पुराने जमाने से ही धन और ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. इसे मुख्य द्वार, धन क्षेत्र या उस स्थान पर उपयोग करें जहां आप अपना पैसा रखते हैं. इन जगहों पर लाल रंग के वस्त्र, कागज या कोई और भी सजावट के सामान को रख सकते हैं. ऐसे में ध्यान रखना होगा कि लाल रंग का इस्तेमाल संतुलित हो जिससे यह प्रभावशाली दिखे.

यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: घर की बरकत को निगल जाती हैं ये चीजें, छिन जाएगी सुख-शांति

पानी का फव्वारा

फेंगशुई के नियमों में पानी के प्रवाह को धन के प्रवाह का प्रतीक माना जाता है. पानी का फव्वारा उत्तर दिशा में लगाना चाहिए. ये धन को अपनी ओर आकर्षित करने और बढ़ाने में मदद करता है. इस फव्वारे को लगाने के बाद यह भी ध्यान रखा होगा कि उस जगह पर गंदगी न रहे और पानी हमेशा साफ और बहता हुआ रहे.

वेल्थ कॉर्नर

कोई भी उपाय करने से पहले हमें ये ध्यान में रखना चाहिए कि वो जगह पूरे तरीके से साफ- सुथरी हो, क्योंकि धन को आकर्षित करने से पहले घर के वेल्थ कॉर्नर को साफ रखना होगा. फेंगशुई के अनुसार घर का दक्षिण- पूर्व कोना धन का प्रतीक माना जाता है. इस कोने में मनी प्लांट या बांस का पौधा लगाना चाहिए, ताकि घर में धन कि वृद्धि हो सके.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version