Feng Shui Tips: पैसे की तंगी हो या अशांति, कछुए की अंगूठी लाएगी समाधान!

Feng Shui Tips: फेंगशुई शस्त्र में कई ऐसी वस्तु शामिल है जो लोग घरों में सजाने के लिए रखते हैं, लेकिन कई ऐसे भी वस्तु है जिसे लोग पहनते है. ऐसे में आपको हम इस खबर में बताने वाले है कछुए की अंगूठी पहने के नियम और उससे होने वाले फ़ायदों के बारे में.

By Prerna | April 25, 2025 1:21 PM
an image

Feng Shui Tips: आज के समय में लोगों के बीच फेंगशुई शास्त्र काफी लोकप्रिय हो रहा है. लोगों का मानना है कि इनके टिप्स सफलता के लिए नए आयाम बनाते हैं. फेंगशुई में बताए गए सभी प्रोडक्टस घर में सजाने वाली वस्तु कि तरह होती है. लेकिन इन चीजों को सही जगह रहने पर एक पल में आपकी किस्मत भी बदल सकती है. फेंगशुई शस्त्र में कई ऐसी वस्तु शामिल है जो लोग घरों में सजाने के लिए रखते हैं, लेकिन कई ऐसे भी वस्तु है जिसे लोग पहनते है. ऐसे में आपको हम इस खबर में बताने वाले है कछुए की अंगूठी पहने के नियम और उससे होने वाले फ़ायदों के बारे में.

कछुए की अंगूठी पहनने का नियम

अगर हम फेंगशुई के अनुसार चले तो कछुए कि अंगूठी को चांदी की धातु में ही बनी होनी चाहिए. तभी इसका असर अच्छे से दिखाई पड़ता है. इस अंगूठी को दायें हाथ में पहनना चाहिए. कभी गलती से भी इस अंगूठी को अपने बाएं हाथ में नहीं पहनना चाहिए. कछुए कि अंगूठी को अगर दायें हाथ की बीच वाली अंगुल में धारण करते हैं तो इससे हमारे जीवन में जल्द लाभ पहुंचता है. इस अंगूठी को धरण करते समय यह भी ध्यान देने वाली बात है कि कछुए का सिर हमेशा बाहर की तरफ होना चाहिए.

यह भी पढ़ें: Feng Shui Tips: दिन दूनी रात चौगुनी कमाई में होगा इजाफा, बस घर में रख दें ये 3 चीजें

अंगूठी पहनने का फायदा

कछुए की अंगूठी को पहनने से हमारी ज़िंदगी में काफी असर पड़ता है. फेंगशुई के अनुसार इस अंगूठी को धरण करने के बाद घर में आ रही सभी निगेटिविटी दूर हो जाती है. कछुए को शांति का प्रतीक भी माना जाता है. इस अंगूठी कोण धरण करने वाले व्यक्ति के घर में और जीवन में कभी भी अशान्ति नहीं होती है. यह भी माना जाता है कि कछुए की अंगूठी धन को अपनी ओर आकर्षित करती है. जिसके बाद अंगूठी पहनने वाले के जीवन में पैसों को लेकर हो रही समस्याओं से छुटकारा मिल जाता है.

यह भी पढ़ें: प्यार हासिल करने में फेंग शुई करेगा मदद, ऐसे करें आकर्षित करें, जानिए आसान टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version