मोटिवेशनल स्पीकर ‘विवेक बिंद्रा’ ने आखिर क्यों की अपनी पत्नी से मारपीट? वजह आई सामने

विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनकी पत्नी के भाई ने एफआईआर दर्ज किया है. बिंद्रा पर पत्नी के साथ बुरी तरह से मारपीट का आरोप है. जानें क्या है पूरा मामला...

By Shradha Chhetry | December 23, 2023 4:07 PM
an image

नोएडा के मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा के खिलाफ नोएडा सेक्टर 126 में केस दर्ज किया

गया. बिंद्रा पर उनकी पत्नी से मारपीट करने का आरोप है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

पीड़ित महिला के भाई ने मामले को लेकर केस एफआईआर किया है. ब्रिंदा के खिलाफ

एफआईआर 14 दिसंबर को ही दर्ज की गई थी. बिंद्रा पर केस दर्ज होने की बात सामने आने

के बाद मामले ने तूल पकड़ा है और सोशल मीडिया पर उन्हें गिरफ्तार करने की भी लोग मांग

कर रहे हैं.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ‘मोटिवेशनल स्पीकर’ विवेक ब्रिंदा ने मामूली विवाद में

कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी. मारपीट के बाद पीड़ित महिला एक

प्राइवेट अस्पताल में भर्ती है. आरोप है कि मारपीट के दौरान महिला के कान

के पर्दे फट गए थे. स्पीकर का अपनी पत्नी से मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है.

वीडियो में दिख रहा है कि स्पीकर अपनी पत्नी के साथ सोसाइटी के मेन गेट पर जबरदस्ती

कर रहे हैं.

विवेक बिंद्रा के खिलाफ उनकी पत्नी के भाई ने एफआईआर दर्ज किया है. भाई ने पुलिस को दी

गई शिकायत में बताया कि विवेक से उनकी बहन की शादी 6 दिसंबर, 2023 को हुई थी.

उनकी शादी मानगर होटल में हुई थी. भाई ने शिकायत में बताया कि शादी के एक दिन बाद

यानि 7 दिसंबर, 2023 को विवेक आधी रात अपनी मां के साथ बहस कर रहे थे. जिसके बाद

उनकी बहन बीचबचाव करने आई. जब इस बात को लेकर उनकी बहन ने बीचबचाव किया तो

स्पीकर ने बहन को कमरे में बंद करके गाली गलौज करते हुए मारपीट की.

दर्ज एफआईआर में पीड़ित पत्नी के भाई ने बताया कि उनकी बहन के साथ बहुत ज्यादा

मारपीट की गई है. मारपीट के बाद उसके पूरे शरीर पर घाव के निशान थे. उसके बाल नोंचें गए

हैं और पूरे कान का पर्दा फट गया. सर के घाव की वजह से बहुत चक्कर आ रहे हैं.

महिला का अभी इलाज चल रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version