भारतीय रेलवे यात्रियों के सुविधाओं के लिए नित्य नए-नए तकनिकों का प्रयोग करते रहती है. हाल ही में रेलवे द्वारा लॉन्च की गई सबसे तेज रफ्तार की वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भारत के सारे शहरों को एक दूसरे से जोड़ रही है.
ताकि लोगों को कम समस में ज्यादा दूरी तय करने में कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े. लेकिन इस वंदे भारत ट्रेन का किराया आम आदमी के समझ से बाहर होता है. मतलब आम आदमी इसे अफोर्ड नहीं कर सकते हैं.
जी हां आप बिल्कुल सही पढ़ रहें है. हम बात कर रहे है वंदे साधारण ट्रेन की जो वंदे भारत की रफ्तार से पटरियों पर दौरेगी. लेकिन यह ट्रेन नॉन एसी (जनरल) होगा. जिससे इसका किराया काफी कम हो जाएगा और अब आम आदमी भी इस ट्रेन में सफर कर पाएंगे.
सोशल मीडिया पर वंदे साधारण ट्रेन की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही हैं. लोगों के लिए यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है.
भारतीय रेलवे वंदे सीरीज को आगे बढ़ाने की पूरी केशीश कर रही है. चाहे वो वंदे भारत के स्लीपर वरजन की बात हो या फिर वंदे मेट्रो की. रेलवे इसे एक्सपैंड करने में पूरी जान लगा दी है और अब तो यह कॉमन मैन के लिए वंदे साधारण एक्सप्रेस ट्रेन पर भी काम कर रही है.
यह ट्रेन पूरी तरह से आम आदमी का लिए डेवलप की जा रही है. अभी इस ट्रेन की कार्य प्रगती पर है.
इस ट्रेन को चेन्नई में डेवलप की जा रही है. इसे बनाने में सरकार लगभग 65 करोड़ रुपए खर्च कर रही है और यह गरीबों का वंदे भारत ट्रेन ( वंदे साधारण ट्रेन ) अगले छे महीनों में बनकर तैयार हो जाएगी.
अब देखना यह होगा की इसे कब तक ट्रायल रन के लिए पटरियों पर उतारा जाता है और कितने दिनों बाद आम आदमी के सफर के लिए उपलब्ध कराई जाती है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई