Flirt Day Shayari 2025 : इन फ्लर्टी शायरीयों की मदद से पार्टनर को कर सकते है इंप्रेस, जानिए

Flirt Day Shayari 2025 : अगर आप भी किसी को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो ये शायरी आपके काम आ सकती हैं, यहां फ्लर्टी शायरी दी गई हैं, जिनसे आप अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं.

By Ashi Goyal | February 17, 2025 10:52 PM
feature

Flirt Day Shayari 2025 : फ्लर्ट डे 2025 के मौके पर, लोग अपने पार्टनर या क्रश को हल्के-फुल्के और रोमांटिक अंदाज में इंप्रेस करने के लिए शायरी का सहारा लेते हैं. इस दिन का उद्देश्य सिर्फ मजाक और मस्ती करना होता है, जिसमें प्यार और आकर्षण को एक नए तरीके से व्यक्त किया जाता है. फ्लर्टी शायरी से आप अपने इंटरेस्ट को सामने वाले तक खूबसूरती से पहुंचा सकते हैं. अगर आप भी किसी को इम्प्रेस करना चाहते हैं, तो ये शायरी आपके काम आ सकती हैं, यहां फ्लर्टी शायरी दी गई हैं, जिनसे आप अपने पार्टनर को इंप्रेस कर सकते हैं:-

  • तेरे चेहरे की मुस्कान ने दिल को छू लिया,
    तेरी आंखों की गहराई में कुछ खास था,
    अब दिल की बात करने का मन है,
    क्या तू भी मुझे चाहने वाला पास था?
  • तेरी हंसी में वो जादू है, जो दिल को लुभा ले,
    तू जब पास हो, तो हर चीज़ सुंदर लगने लगे
    क्या कहूं मैं, तेरी तारीफ में,
    हर पल तू बस मेरे ख्वाबों में समा जाए
  • तेरी आंखों का रंग कुछ अलग सा लगता है,
    जब तू मुस्कुराती है, तो दिल भी हक्का-बक्का रहता है
    तू सामने हो तो सब कुछ हो जाता है प्यारा,
    तेरी ये हंसी, मेरा दिल छीन ले जाती है प्यारा

यह भी पढ़ें : Maha Shivratri Special Photos : यहां से शेयर कीजिए भोले शिव की प्यारी तस्वीरों को

  • आते-जाते तेरी सूरत मन में बसी रहती है,
    तेरे प्यार में खो जाने की चाहत हमेशा रिहती है
    क्या मैं तुझे एक सच्चा दोस्त कह सकता हूं,
    या फिर तुम्हारी आंखों में मैं अपना प्यार देख सकता हूं?
  • तेरे चेहरे की चमक ने तो जैसे दिल को चुराया,
    तू पास हो तो दुनिया जैसे सारा ही हरा-भरा
    क्या तुम मुस्कुराओ मेरे सामने,
    ताकि दिल में बस जाए तुम और मेरा दिल सदा पास रहे

यह भी पढ़ें : Shivaratri Special Quotes : यहां से पढ़ सकते है शिवरात्रि स्पेशल कोट्स

  • तेरे होठों पे मुस्कान, और दिल में एक राज़ है,
    हर पल तेरे साथ गुजारना मेरे लिए सबसे ख़ास है
    क्या तुम मेरे साथ कुछ पल बिताना चाहोगी?
    ताकि तेरा दिल और मेरा दिल पास आ सके
  • तेरी आंखों में वो बात है, जो शब्दों में नहीं,
    तेरी मुस्कान में वो छिपा ख्वाब है, जो दिखता नहीं
    क्या तुम उस ख्वाब में शामिल होना चाहोगी,
    ताकि हम दोनों मिलकर अपना प्यार जी सकें?

यह भी पढ़ें : Mahashivratri Outfit Ideas: महाशिवरात्रि पर पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट्स, पूजा में लगेंगी बेहद खूबसूरत!

  • तू जब पास हो तो दिल धड़कने लगता है,
    तेरे चेहरे की चमक, मेरी दुनिया को रोशन कर देती है
    क्या तू भी इसे महसूस करती है,
    हम दोनों के बीच जो प्यार का रिश्ता है?
  • तेरे साथ बिताया हर पल जैसे सुनहरा ख्वाब हो,
    तेरी मुस्कान में हर दर्द का इलाज हो
    क्या तुम मेरी जिंदगी का हिस्सा बनोगी,
    ताकि हम दोनों साथ-साथ अपने ख्वाबों को पूरा कर सकें?
  • तेरी हर एक बात, तेरी हर एक हंसी,
    मेरे दिल में बसी हुई हैं जैसे कोई हसीन कहानी
    क्या तू भी मेरी इस कहानी का हिस्सा बनेगी?
    क्योंकि मैं तो तुझसे बहुत मोहब्बत करने लगा हूं
संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version