Floral Gold Jhumka Design: आप लगेंगी और भी खूबसूरत,जब पहनेंगी फ्लोरल गोल्ड झुमका डिजाइन

Floral Gold Jhumka Design : आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही फ्लोरल गोल्ड झुमका डिजाइन के बारे में जो आपको और भी खूबसूरत बना देंगे.

By Shinki Singh | April 22, 2025 6:53 PM
feature

Floral Gold Jhumka Design: सोने के गहने हमेशा से ही महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगाते आए हैं और जब बात झुमकों की हो तो इनका आकर्षण और भी बढ़ जाता है. इस बार अपने लुक को एक नया अंदाज दीजिए फ्लोरल गोल्ड झुमकों के साथ.

सिंगल फ्लोरल स्टड झुमका डिजाइन में फूल की पंखुड़िया नाजुक नक्काशी वाली होती हैं.यह डिजाइन रोजमर्रा के पहनने के लिए या किसी भी अवसर पर एक क्लासी टच जोड़ने के लिए बहुत अच्छा है.

लेयर्ड फ्लोरल झुमका डिजाइन में सोने के कई छोटे-छोटे फूल एक के नीचे एक लेयर में लटके होते हैं जो एक झरते हुए झरने जैसा प्रभाव पैदा करते हैं. हर फूल को बारीकी से डिजाइन किया जाता है और वे एक साथ मिलकर एक आकर्षक लुक बनाते हैं.

जालीदार फ्लोरल झुमकों में सोने की जालीदार कारीगरी के बीच में या किनारों पर छोटे-छोटे फूलों की डिजाइन बनी होती है. जाली का काम झुमके को एक अनोखा टेक्सचर देता है.यह आपके लुक को और भी खूबसूरत बनाते हैं.

इस डिजाइन में फूल की पंखुड़ियों को अलग-अलग आकार और साइज में सोने से बनाया जाता है और फिर उन्हें इस तरह से जोड़ा जाता है कि वे एक खिले हुए फूल का रूप लें. यह डिजाइन काफी ट्रेंड कर रहा है.

Also Read : Glass and Metal Mix Bangles: हर आउटफिट के लिए हैं परफेक्ट, कांच और मेटल की मिक्स चूड़ियां

Also Read : Latest Chudi Design: पहनें लेटेस्ट डिजाइन की चूड़ियां,पिया जी का धड़केगा जिया

Also Read : Artificial Jhumka Designs For Saree: आर्टिफिशियल झुमकों के साथ दें साड़ी-सूट में स्टाइल का तड़का

Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना

Also Read : Latest Bichiya Design: लेटेस्ट बिछिया डिजाइन जो बनेगी हर दुल्हन की पसंद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version