Floral Lehenga For Holi:इस होली पर फ्लोरल लहंगे से बिखेरें रंग,हर कोई कहेगा वाह

Floral Lehenga For Holi: आज हम आपको बताएंगे कि आप इस होली पर फ्लोरल लहंगे से कैसे अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं.

By Shinki Singh | March 7, 2025 5:03 PM
an image

Floral Lehenga: होली रंगों का त्योहार है. इस खास मौके पर हर कोई चाहता है कि वह सबसे अलग और खूबसूरत दिखे.अगर आप भी इस होली पर कुछ ऐसा पहनना चाहती हैं जो आपको सबसे खास बनाए तो फ्लोरल लहंगा आपके लिए एकदम सही विकल्प है. फूलों की खूबसूरती और रंगों का मेल आपको एक ऐसा लुक देगा कि हर कोई बस ‘वाह’ कहता रह जाएगा.आज हम आपको बताएंगे कि आप इस होली पर फ्लोरल लहंगे से कैसे अपने लुक को और भी आकर्षक बना सकती हैं.

रेड फ्लोरल ड्रेस: होली के मौके पर आप कैटरीना कैफ की तरह एक शानदार रेड फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहन सकती हैं. उनके लहंगे के ब्लाउज में राउंड नेकलाइन और फुल स्लीव्स की खूबसूरत डिटेलिंग है. एक्ट्रेस ने अपनी लुक को और भी खास बनाने के लिए पन्ना मेड ड्रॉपडाउन इयरिंग्स पहने हैं.

व्हाइट फ्लोरल लहंगा :अगर आप व्हाइट फ्लोरल लहंगे के लुक को थोड़ा डिफरेंट और स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो तारा सुतारिया से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. तारा ने सफेद फ्लोरल प्रिंटेड लहंगा पहना था जिसमें उनका ब्लाउज प्लंजिंग वी-नेकलाइन में डिजाइन किया गया था. उन्होंने इसे हरे रंग के फ्लोरल प्रिंटेड फ्लेयर्ड नेट स्कर्ट के साथ पेयर किया था.

Also Read : Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version