Floral Mandala Mehndi Design: साजन के नाम की मेंहदी से खिल उठेंगे प्यार के फूल,ट्राई करें ये लेटेस्ट डिजाइन

Floral Mandala Mehndi Design: फ्लोरल मंडला मेहंदी डिजाइन से सजाएं अपने हाथों को जिसमें हो फूलों की नरमी और मंडला की खूबसूरती.

By Shinki Singh | May 12, 2025 6:58 PM
an image

Floral Mandala Mehndi Design: जब प्यार दिल में हो और मौका खास हो तो मेंहदी की खुशबू में भी मोहब्बत घुल जाती है. फ्लोरल मंडला मेहंदी डिजाइन न सिर्फ दिखने में बेहद खूबसूरत होती है बल्कि हर रेखा में एक अनकही सी कहानी भी छुपी होती है साजन के नाम की.

अगर आप इस बार किसी फेस्टिवल, इंगेजमेंट या वेडिंग फंक्शन में कुछ ट्रेंडिंग और रोमांटिक डिजाइन चाहती हैं तो यह डिजाइन आपके हाथों को भी और रिश्ते को भी खास बना देगा.

सिंपल सिंगल मंडला विद फ्लोरल एजेस डिजाइन में हथेली के बीचोंबीच एक बड़ा मंडला और उसके चारों ओर फूलों की पंखुड़ियां बनाई जाती है. यह डिजाइन मिनिमल और एलिगेंट लुक देता है. रोजमर्रा या हल्के फंक्शन के लिए परफेक्ट होता है.

ड्यूल मंडला फ्लोरल डिजाइन में हथेली और कलाई दोनों पर मंडला बीच में जुड़ी हुई बेलों या फूलों के पैटर्न से बनाये जाते हैं. शादी या एंगेजमेंट जैसे खास मौकों के लिए यह डिजाइन परफेक्ट होती है.

फ्लावर विद फिंगर लाइन वर्क में मंडला के चारों ओर बड़े-बड़े फूल और उंगलियों पर बेल या डॉट्स का काम होता है. यह इंस्टाग्राम पर काफी ट्रेंड कर रहा है.

मिरर इमेज फ्लोरल मंडला दोनों हाथों में एक जैसा पैटर्न जो एक-दूसरे का प्रतिबिंब हो.फोटोशूट्स और ब्राइडल मेहंदी के लिए बेस्ट.

Also Read : Latest Bridal Mehndi Design: हाथों में रचाएं साजन के नाम की मेहंदी,प्यार का दें खूबसूरत पैगाम

Also Read : Valentine’s Day 2025 Mehndi Designs: मेहंदी के जरिये अपने प्यार का करें इजहार,वेलेंटाइन डे पर ट्राई करें ये स्टाइल्स

Also Read : Valentine Day Mehndi Design: प्यार के मौसम में मेहंदी का यह खूबसूरत लुक आपके प्यार को और भी बना देगा खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version