Foods For White Teeth: दातों को मोतियों स सफेद और चमकदार बनाने के लिए इन चीजों को अपने डायट में करें शामिल

Foods For Whiten Teeth: दांतों का पीलापन आपको शर्मिंदा कर सकता है. खराब खान-पान के कारण ही हमारे दांत पीले होते हैं. दांतों को चमकाने के लिए कुछ ऐसे चीजों का सेवन कर सकते हैं, जो आपके दांतों को मोती सा सफेद और स्वस्थ बना सकते हैं.

By Astha Singh | February 19, 2025 2:45 PM
an image

Foods For White Teeth: दांत खाना खाने के लिए ही नही बल्कि हमारे चेहरे की सुंदरता के लिए भी आवश्यक हैं. इसलिए दातों का पिलापन हमारे चेहरे की सुंदरता को कम कर सकता है. सफेद और मोती सा चमचमाता दांत किसको नहीं पसंद है. हम जो दिनभर अनहेल्दी चीजें खाते हैं, वह हमारी दांतों की रंगत बिगाड़ देते हैं और लोगों के बिच यह शर्मिंदगी का कारण बन जाता है. हालांकि, आप अपने दांतों को प्राकृतिक तरीके से सफेद कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे फूड्स के बारे में जो दांतों की चमक बढ़ाने में मदद करते हैं.

सेब

सेब हमारे सेहत के लिए ही नहीं बल्कि हमारे दांतों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. सेब हमारे दांतों को प्राकृतिक रूप से साफ और मजबूत बनाता है. यह मुंह में सलाइवा उत्पादन को बढ़ा देता है, जो दांतो की सफाई का काम करता है. सेब में नेचुरल एसिडिक पदार्थ होता है, जो दांतो की सफाई के साथ-साथ मुंह में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी मारता है.

लाइफस्टाइल से जुड़े खबरों को यहां पढ़ें

यह भी पढ़ें: Darkness Around Mouth: चावल के आटे, दही और शहद से दूर करें होंठों के आसपास की कालिमा

यह भी पढ़ें: Causes Of Mouth Ulcers: मुंह के छालों से है परेशान तो अनदेखा करने की गलती न करें

स्ट्रॉबेरी

स्ट्रॉबेरी में ब्लीचिंग गुण पाया जाता है, जो दातों की गंदगी साफ करने में मदद करता है. स्ट्रॉबेरी में मेलिक एसिड होता है, जो ड्राई माउथ वाले लोगों में सलाइवा प्रोडक्शन को बढ़ाता है. लार हमारे दातों के लिए बहुत आवश्यक है क्योंकि, यह खाने-पिने की चीजों से दांत पर जमी गंदगी को साफ करते हैं.

यह भी पढ़ें: Foods For Anxiety And Depression: डिप्रेशन और एंग्जायटी से हैं परेशान? आज ही डायट में शामिल करें ये 5 फूड्स

अनानास

पीले दांतो को चमकाने के लिए आप अनानास का सेवन कर सकते हैं. अनानास में ब्रोमेलेन एंजाइम पाया जाता है, जो दांतों पर जमे पिले दाग को हटाने में मदद करता है. अनानास का सेवन करने से मसूड़ो की समस्या से भी निजात मिलता है और यह दांतो पर लगे बैक्टेरिया को भी खत्म करता है.

यह भी पढ़ें: Healthy Foods for Morning: सुबह खाली पेट खाएं ये 5 चीजें, बीमारियां होंगी दूर, न्यूट्रिशन मिलेगा भरपूर

पपीता

पपीता भी दांतों के लिए बेहद फायदेमंद है. इसमें भी प्रोटियोलिटिक एंजाइम पाया जाता है, जो दांतों को साफ करने में मदद करता है. पपीते में मौजूद एंजाइम को पपैन कहा जाता है. पपीते का सेवन दातों की सेहत के लिए बेहद लाभदायक है.

यह भी पढ़ें: Health Tips: बीमारियों से मिलेगा निजात, आज से ही शुरू कर दें अदरक के पाउडर का इस्तेमाल

संतरा

खट्टे मीठे फल दांतों को चमकाने में बहुत मदद करते हैं. संतरा एक खट्टा फल है जिसको खाने से मुंह में अधिक लार पैदा हो सकता है, जो दांतों की सफाई में मदद करता है.

यह भी पढ़ें: Benefits of Rose Tea: गुलाब की चाय से करें दिन की शुरूआत वेट लॉस से लेकर स्ट्रेस से छुटकारा पाने में मिलेगी मदद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version