Home Life and Style Forehead Lines: ललाट पर बनी ये रेखा बताती है कौन से प्रोफेशन को अपनाएंगे आप

Forehead Lines: ललाट पर बनी ये रेखा बताती है कौन से प्रोफेशन को अपनाएंगे आप

0
Forehead Lines: ललाट पर बनी ये रेखा बताती है कौन से प्रोफेशन को अपनाएंगे आप
Forehead Lines reveal people succeed in these profession

Forehead Lines: आपको आपके ललाट पर के ऊपर बने मंगल की रेखा आपको सूचित करता है आप अपने जीवन में बहुत ही उन्नति करेगे साथ ही आप समाज में आपको खूब मान प्रतिष्ठा प्राप्त होता है यह रेखा को बड़ा ही नजदीकी से देखने पर दाएं से बाए ओर फैली हुई कई समानांतर रेखाएं दिखाई पड़ती है ये सब बड़ी महत्वपूर्ण और प्रभावशाली होती है इसकी पहचान आपको करना हो कैसे करे आपके ललाट पर बने मंगल की रेखा यह ऊपर से निचे के क्रम में गणना करने पर तीसरी रेखा मंगल रेखा मानी जाती है.इस रेखा का अधिपति मंगल ग्रह है.

ललाट पर बने मंगल ग्रह का प्रभाव

मंगल को शक्ति ऊष्मा और क्रियाशीलता का ग्रह माना जाता है.ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा के अनुसार ललाट पर बने मंगल ग्रह के कारण यह एक ओर जहा सेनाध्यक्ष और प्रशासक की ओर वयोक्ति को लेकर जाता है साथ ही साहसी एवं कुशल सर्जन भी मंगल ही बनाता है.वही दूसरी ओर हत्यारे ,लुटेरे तथा डाकुओं को बनाने में मंगल का भरपूर योगदान रहता है ,लोहा और खून का सम्बन्ध बहुत ही नजदीकी करवाता है मंगल से प्रभावित वयोक्ति की तव्चा का रंग रक्तिमायुक्त होता है इनकी आंख तथा बाल में भी लाल रंग की प्रधानता रहती है मंगल प्रधान व्यक्तियों के सिर छोटे तथा मुंह लम्बा, ठुड्डी आगे निकली हुई रहती है मंगल से प्रभावित वयोक्ति अपने अपने चेहरे को सजाकर नहीं रखे तब इनका चेहरा उदासी जैसा लगता है लेकिन इनके शौक साहसिक होते है.

ललाट पर बने मंगल ग्रह का फल

सामुंद्रिक शास्त्र के अनुसार जिनके ललाट पर मंगल की रेखा सुचारू रूप से होती है वैसे वयोक्ति अपने जीवन काल में सफल शासक होता है साथ ही राजदूत या पुलिस अधिकारी अथवा लोक विख्यात नेता होता है सामाज में उच्च दर्जा प्राप्त होता है.

(1)यदि ललाट पर बने मंगल रेखा टेढ़ा मेढा हो तो ऐसे वयोक्ति समाजद्रोही ,आक्रामक ,घातक ,क्रोधी, विनाशप्रिय एवं तमोगुणी होता है समाज में मान -सम्मान की कमी होगी.

(2)आपके ललाट पर बने मंगल रेखा अत्यधिक अस्पष्ट हो गुरु रेखा के साथ मिला हो वयोक्ति अपने जीवन काल में एक बार विनाश से निर्माण की और अग्रसर होता है यह रेखा के कारण उसे राजपुरूष या आदर्श पुरुष बनाता है.लेकिन मंगल की रेखा पूरी तरह से दिखाई दे तथा उन्नत भाग में स्थित होना चाहिए .

आपके ललाट की रेखा बताती है आप अपने जीवन कितना भाग्यशाली बनेंगे

(3)यदि मंगल की रेखा के मध्य में तिल दिख रहा हो तो निश्चित है की वयोक्ति संतान -सुख से वंचित होता है. अगर संतान होगा तो देर से होगा.

(4)यदि मंगल रेखा के बाई ओर तिल हो तो वयोक्ति को झगड़ालू, विवादित, कलहप्रिय तथा मारपीट में साहसी होने का परिचायक होते है.

(5)यदि मंगल रेखा पर दाहिनी ओर तिल हो तो उसका शुभ प्रभाव होता है.ऐसे वयोक्ति धनी यशस्वी सम्मानित और संपन्न होते .

उपाय

मंगलवार को के दिन गेहूं,गुड ,तांबा मसूर मूंगा लाल वस्त्र दान करे लाभ होगा.

मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.

दाहिने हाथ के अनामिका ऊंगली में चांदी में मूंगा रत्न धारण करें .

मंगल के मंत्र का जाप करे ‘ॐ अंगारकाय नमः

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version