Fragrant Flowers For Garden: फूलों की खुशबू से महकाएं अपना गार्डन, लगाएं ये पौधे

Fragrant Flowers For Garden: रंग बिरंगे फूल घर की खूबसूरती को तो बढ़ाते हैं साथ ही मन को भी सुकून का एहसास कराते हैं. खुशबूदार फूलों की गंध किसी के भी दिल को जीत लेती है. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ फूलों के बारे में जिन्हें आप गार्डन में लगा सकते हैं.

By Sweta Vaidya | July 27, 2025 12:33 PM
an image

Fragrant Flowers For Garden: घर के बगीचे में हरियाली और रंग बिरंगे फूल घर की खूबसूरती को तो बढ़ाते हैं साथ ही मन को भी सुकून का एहसास कराते हैं. आज के बिजी और तनाव से भरे जीवन में गार्डनिंग यानी बागवानी एक शौक बनकर उभरा है. जिन लोगों के पास जगह की कमी है वे बालकनी में गमलों में पौधे लगाकर इस शौक को पूरा करते हैं. फूल दिखने में खूबसूरत होते हैं और कुछ फूलों की महक से आसपास का एरिया भी सुगंध से भर जाता है. अगर आप भी अपने बगीचे को फूलों की गंध से महकाना चाहते हैं तो आप इन पौधाओं को अपने गार्डन में जरूर लगाएं. तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से. 

गुलाब का फूल 

गुलाब का फूल बहुत ही आम है और अधिकतर लोगों के गार्डन में मिल जाता है. इनकी भीनी-भीनी खुशबू किसी के भी मन को मोह लेती है. गुलाब के फूल कई रंगों में आते हैं और यह आपके गार्डन को खूबसूरत लुक देते हैं. गुलाब के फूलों को आप गमले में भी लगा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Sarson Saag Gardening Tips: घर में उगाएं सरसों का पौधा, पाएं ताजा साग

मोगरा का पौधा

मोगरे का फूल भी खुशबूदार होता है. यह सफेद रंग के होते हैं और इन छोटे-छोटे फूलों की खुशबू पूरे घर आंगन को महका देती है. 

गेंदे का पौधा

गेंदे के फूल दिखने में खूबसूरत होते हैं और इनकी खुशबू बहुत ही अच्छी होती है. ये फूल सजावट में भी इस्तेमाल में आते हैं. इनको आप गमले में लगाकर बालकनी को सजा सकते हैं.

हरसिंगार का पौधा

हरसिंगार के सुंदर छोटे और सफेद फूलों की महक मनमोहक होती है. इस पौधे को अपने गार्डन में जरूर लगाएं. 

गार्डेनिया का पौधा 

अगर आप भी बगीचे के लिए खुशबूदार पौधे की तलाश में हैं तो आप गार्डेनिया का पौधा लगाएं. इसे गंधराज के नाम से जाना जाता है. सफेद रंग के सुंदर फूलों की गंध आपको जरूर पसंद आएगी. 

यह भी पढ़ें: Methi Plant Gardening: अब घर पर उगाएं ताजी मेथी, जानिए आसान गार्डनिंग टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version