Fridge Smell Tips: फ्रिज की बदबू को चुटकियों में करें दूर! खाने को लंबे समय तक रखेगा ताजा
Fridge Smell Tips: यदि आपके फ्रिज से भी बदबू आती है तो परेशान न हों. इस छोटे से हैक से आप अपने फ्रिज की बदबू को चुटकियों में दूर कर सकते हैं. आपको उसे धोने की भी जरूरत नहीं पड़ने वाली है. बदबू जाने के बाद खाने को भी लंबे समय तक ताजा बना कर रखेगा. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 12, 2025 2:29 PM
Fridge Smell Tips: फ्रिज आजकल हर घर की जरूरत बन गया है, लेकिन जब इसमें से अजीब सी बदबू आने लगे तो बहुत परेशानी होती है. कई बार कुछ सब्जियां या बचा हुआ खाना लंबे समय तक पड़ा रह जाता है और वो सड़ने लगता है. इससे पूरी फ्रिज में गंध फैल जाती है. अब सोचिए, अगर आप फ्रिज खोलें और खाने के बजाय पहले नाक पर हाथ रखना पड़े, तो मजा तो खराब हो ही जाएगा.
बेकिंग सोडा कर सकता है कमाल
इस बदबू से छुटकारा पाने का एक बड़ा आसान और घरेलू उपाय है – बेकिंग सोडा. जी हां, जिस बेकिंग सोडा को आप केक या पकौड़ी बनाते समय इस्तेमाल करते हैं, वही फ्रिज की बदबू हटाने में भी कमाल कर सकता है. आपको बस इतना करना है कि एक छोटी कटोरी में बेकिंग सोडा लें और उसे फ्रिज के अंदर किसी कोने में रख दें. ये सोडा आसपास की नमी और गंध को अपने अंदर खींच लेता है. इससे फ्रिज हमेशा तरोताजा लगेगा.
अगर बेकिंग सोडा नहीं है, तो आप कॉफी पाउडर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. थोड़ा-सा कॉफी पाउडर किसी खुले बर्तन में रख दें, उसकी खुशबू बदबू को छुपा देती है और माहौल अच्छा बन जाता है.
हफ्ते में एक बार जरूर साफ करें फ्रिज
ध्यान रखें कि फ्रिज को हफ्ते में कम से कम एक बार साफ जरूर करें और किसी भी सड़ी हुई चीज को तुरंत निकाल दें. वरना ये बदबू और भी फैलती है. साफ-सुथरा और बिना बदबू वाला फ्रिज खाना भी ताजा रखता है और मन भी खुश कर देता है.