Friendship Day 2025: दोस्ती का रिश्ता सबसे प्यारा और अनोखा होता है. हर वर्ष अगस्त महीने के पहले संडे को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. दोस्तों की जिंदगी में बहुत अहमियत होती है. इस बार फ्रेंडशिप डे को एक स्वीट सरप्राइज के साथ सेलिब्रेट करें. आप इन केक आइडियाज का यूज करें.
बिस्किट केक रेसिपी
आप फ्रेंडशिप डे के मौके पर दोस्त को सरप्राइज में बिस्किट केक गिफ्ट कर सकते हैं. इसको आप बिना झंझट आसानी से तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आप बिस्किट को लें और इसका पाउडर कर लें. इसमें आपको 2 बड़े चम्मच कोको पाउडर, चीनी, एक चम्मच बेकिंग पाउडर और आधा चम्मच बेकिंग सोडा और दूध डालकर बैटर तैयार करें. इसे आप केक टिन में डालें और कड़ाही में 40-45 मिनट तक बेक करें. आप इसके ऊपर चॉकलेट सिरप को डालें और सजाएं.
यह भी पढ़ें- Friendship Day 2025: दोस्ती को करें सेलिब्रेट खास गिफ्ट्स के साथ, फ्रेंडशिप डे को बनाएं स्पेशल
क्लासिक वनीला केक
जब बात केक की आती है तब पहला ख्याल वनीला केक का आता है. इसको बनाने के लिए आप एक कप मैदा लें इसमें एक चम्मच बेकिंग पाउडर आधा चम्मच बेकिंग सोडा को मिक्स करें. अब इसमें आप बटर और चीनी को डालें और दूध डालकर बैटर को रेडी करें. इसमें वनीला एसेंस और सिरका को मिक्स करें. इसे बेक करें. आप इसके ऊपर कटे हुए स्ट्रॉबेरी को भी डाल सकते हैं.
चॉकलेट केक
फ्रेंडशिप डे को सेलिब्रेट करने के लिए चॉकलेट एक अच्छा ऑप्शन है. आप चॉकलेट से केक तैयार करें. आप मैदा के बजाय आटा से केक को तैयार करें. इसके लिए एक कप गेंहू के आटे में आप कोको पाउडर को मिक्स करें. इसमें आप बेकिंग पाउडर और आधा चम्मच बेकिंग सोडा को मिक्स करें. इसमें आप आधा कप तेल और चीनी को मिक्स करें. बैटर तैयार करने के बाद आप इसे बेक करें.
फ्रूट और नट्स केक
आप फ्रूट और नट्स केक भी बना सकते हैं. इसके लिए मैदा में एक चम्मच बेकिंग पाउडर और आधा चम्मच बेकिंग सोडा की मिक्स करें. इसमें आप काजू, किशमिश, अखरोट और टूटी फ्रूटी को डालें. इसमें अब आप बटर, चीनी और वनीला एसेंस को मिक्स करें. दूध डालकर बैटर को तैयार करें. इसके ऊपर कटे हुए नट्स को डालें. इसे बेक करें.
यह भी पढ़ें- Murmura Poha: दिन की शुरुआत हो स्वाद के साथ, कम टाइम में बनाएं मुरमुरा पोहा
यह भी पढ़ें- Karonda Pickle Recipe: घर पर बनाएं करौंदा का चटपटा अचार, खाने का बढ़ाएं स्वाद
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई