Friendship Day Wishes: दोस्तों को भेजे आकर्षक फ्रेंडशिप डे मैसेज

अगर हमारे पास सच्चा दोस्त हैं तो हम जीवन में कुछ भी कर सकते हैं. इस दिन आप अपने दोस्त को खास महसूस कराने के लिये उन्हें शुभकामना संदेश भी भेज सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिये कुछ फ्रेंडशिप डे क्वोट्स व शुभकामना संदेश लेकर आये हैं.

By Shradha Chhetry | July 31, 2023 6:06 PM
an image

हर साल अगस्त के पहले रविवार को हमारे सबसे अच्छे दोस्तों और हमारी सार्थक मित्रता को संजोने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है. अगर हमारे पास सच्चा दोस्त हैं तो हम जीवन में कुछ भी कर सकते हैं. इस दिन आप अपने दोस्त को खास महसूस कराने के लिये उन्हें शुभकामना संदेश भी भेज सकते हैं. ऐसे में हम आपके लिये कुछ फ्रेंडशिप डे क्वोट्स व शुभकामना संदेश लेकर आये हैं, जिन्हें आप अपने दोस्त को भेज सकते हैं. तो आइये यहां पढ़ें एक से बढ़ कर एक मैसेज जो आपके दोस्त के दिल को छू लेगी.  

साथ रहते यूं ही वक़्त गुजर जाएगा, दूर होने के बाद कौन किसे याद आएगा, जी लो ये पल जब तक साथ है दोस्तों, कल क्या पता वक़्त कहां ले के जाएगा. हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

बिना पंख के उड़ने का ख्वाब होती है, दोस्ती की दुनिया भी लाजवाब होती है. 
हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

दोस्ती एक गुलाब है, जो बेहद न्यारी है दोस्ती नशा भी है, और नशे का इलाज भी दोस्ती वो गीत है, जो सिर्फ हमारी है ! हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

बरसों बाद, कॉलेज के कैंटीन में गया, चाय वाले ने पूछा कि चाय के साथ क्या लोगे, मैंने कहा पुराने दोस्त मिलेंगे. हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

जब तक ये जिंदगानी रहेगी, जबकि हमारी आप की कहानी रहेगी, चमकते रहेंगे फलक पर दोस्ती के सितारे, अगर आपकी मेहरबानी रहेगी. हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

तुफान में कश्‍तियों को किनारे भी मिल जाते हैं, जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं, दुनिया में सबसे प्‍यारी है जिंदगी जब कुछ आप जैसे दोस्‍त जिंदगी से भी प्‍यारे मिल जाते हैं. हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

मेरे दोस्त को मित्रता दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. तुम मेरी मुस्कान की चमक हो, तुम अंधेरे में रोशनी हो, जब मैं खो जाता हूं तो तुम आशा हो. हैप्पी फ्रेंडशिप डे ! 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version