Mahatma Gandhi Quotes : महात्मा गांधी का जीवन एक महत्वपूर्ण संदेश देता है कि सच्चे और आदर्शपूर्ण नेतृत्व के माध्यम से समाज में परिवर्तन किया जा सकता है. वे अपने जीवन में अहिंसा का पालन करते रहे. भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान के लिए पूरा राष्ट्र ऋणी है. गांधी जी के अनमोल विचार और वचन हमेशा प्रेरित करते हैं.
Mahatma Gandhi Quotes: किसी भी व्यक्ति के विचार ही सबकुछ हैं. वह जो सोचता है, वह बन जाता है- महात्मा गांधी
कमजोर कभी क्षमाशील नहीं हो सकता है. क्षमाशीलता ताकतवर की निशानी है-महात्मा गाँधी
सभी धर्म एक ही शिक्षा देते हैं, बस उनके दृष्टिकोण अलग-अलग हैं-महात्मा गाँधी
इस तरह से जियें जैसे आप कल मरने वाले हैं. इस तरह से सीखें जैसे आप वर्षों जीवित रहने वाले हैं- महात्मा गाँधी
किसी देश का विकास और महानता का अनुमान वहां के पशुओं के साथ होने वाले व्यवहार से लगा सकते हैं-महात्मा गाँधी
ताकत शारीरिक शक्ति से नहीं आती है. यह अदम्य इच्छाशक्ति से आती है-महात्मा गाँधी
सम्भव है कि आप सोने को और अधिक चमकीला बना दें, पर कौन हैं जो अपनी माँ को और अधिक सुन्दर बना सकता .-महात्मा गाँधी
.
धैर्य का छोटा हिस्सा भी एक टन उपदेश से बेहतर है-महात्मा गाँधी
गौरव लक्ष्य पाने के लिए कोशिश करने में हैं, न कि लक्ष्य तक पहुंचने में-महात्मा गाँधी
आप जो करते हैं वह नगण्य होगा. लेकिन आपके लिए वह करना बहुत अहम है-महात्मा गाँधी
हम जो करते हैं और हम जो कर सकते हैं, इसके बीच का अंतर दुनिया की ज्यादातर समस्याओं के समाधान के लिए पर्याप्त होगा- महात्मा गांधी
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई