Ganesh Chaturthi 2024: घर सजावट और रंगोली की आसान और सुंदर तैयारियां
Ganesh Chaturthi 2024 : गणेश चतुर्थी 2024 को अपने घर को सरल तरीकों से सजाएं और मेहंदी की पारंपरिक तैयारियों के साथ इस पर्व को और भी खास बनाएं। जानें कैसे फूलों, रंगोली, दीपक और वस्त्रों से मंदिर को सजाकर भगवान गणेश की पूजा को शुभ बना
By Rinki Singh | August 29, 2024 5:57 PM
Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी इस साल 7 सितंबर को धूमधाम से मनाई जाएगी. यह पर्व भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है, जब भगवान गणेश का पृथ्वी पर आगमन हुआ था. इस दिन घर-घर में गणपति भगवान की पूजा की जाती है और खास तैयारियां की जाती हैं. आइए जानते हैं इस खास मौके को कैसे और भी खास बनाएं.
घर के मंदिर को सजाने के आसान तरीके
सफाई से शुरुआत: सबसे पहले, अपने घर के मंदिर को अच्छी तरह से साफ कर लें. स्वच्छता पूजा की पहली और सबसे जरूरी बात है.
मंदिर को सजाने के लिए रंग-बिरंगे फूलों का इस्तेमाल करें। गुलाब, मोगरा और चमेली जैसे फूल मंदिर को सुंदर बनाएंगे. फूलों को अच्छे से सजाकर भगवान गणेश की मूर्ति के चारों ओर रखें.
दीपक और मोहरे
दीपक और दीयों की खास जगह बनाएं. ये न केवल मंदिर को रोशन करेंगे, बल्कि वातावरण को भी पवित्र बनाएंगे. गणेश जी के चित्र वाले मोहरे लगाकर सजावट को खास बनाएं.