Gardening Tips: बालकनी और गार्डन को बनाएं खूबसूरत, इन क्लाइंबर प्लांट्स से सजाएं
Gardening Tips: फूल और पौधे न केवल घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि पॉजिटिव वाइब्स भी देते हैं. गार्डन और बालकनी को और भी खूबसूरत बनाने के लिए आप इन पौधों को लगाएं. इन पौधों से आप अपने घर को एक आकर्षक लुक दे सकते हैं.
By Sweta Vaidya | May 18, 2025 6:53 PM
Gardening Tips: फूलों को देखकर सकारात्मकता का एहसास होता है. फूल और पौधे मन को सुकून तो देते हैं साथ ही घर की सुंदरता को भी बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं. अगर आप भी पौधों को लगाने की सोच रहे हैं तो आप कुछ खूबसूरत लता वाले पौधों यानी क्लाइंबर पौधों को लगा सकते हैं. अपनी बेलों की मदद से इस तरह के पौधे फैलते हैं और बेहद खूबसूरत दिखाई देते हैं. इस तरह के पौधों को बढ़ने के लिए सपोर्ट की जरूरत होती है जैसे जाली, लकड़ी और आप अपने अनुसार इनको दिशा दे सकते हैं. ये आपके घर को एक अट्रैक्टिव लुक देंगे और घर की खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं.
अपराजिता का पौधा
नीले रंग के फूल वाला ये पौधा देखने में बहुत ही सुन्दर होता है. इस पौधे को आप बालकनी में भी लगा सकते हैं. अपराजिता के फूलों का इस्तेमाल पूजा-पाठ में भी किया जाता है. इसके औषधीय गुण भी इस पौधे को बेहद खास बनाते हैं.
बोगनवेलिया का पौधा
बोगनवेलिया का पौधा बहुत ही सुंदर होता है और ये कई रंगों में आता है. इसको आप गेट के पास और दीवारों के किनारे पर लगा सकते हैं. अगर आप इसे गमले में लगा रहे हैं तो बड़े गमले का इस्तेमाल करें.
मधुमालती भी एक बेहद सुंदर लता है और इसके फूल एक साथ खिलते हैं. गुलाबी और सफेद रंग के ये फूल बहुत ही खूबसूरत हैं और आपके घर की रौनक को दोगुना कर देते हैं. इन फूलों की महक भी बहुत अच्छी है और ये पौधा आसानी से बढ़ता भी है.
मनी प्लांट
अपने बालकनी में आप मनी प्लांट को लगा सकते हैं. इस प्लांट की लता भी बहुत खूबसूरत होती है और इस पौधे की देखरेख भी करने में ज्यादा मुश्किल नहीं होती है. इसे आप गमले में लगाएं और सपोर्ट देकर बालकनी को सजाएं.