Gardening Tips: आसानी से घर में लगाएं इन पौधों को, गर्मी में भी रहेंगे हरे-भरे
Gardening Tips: आपको भी गार्डनिंग का शौक है मगर घर में पौधे लगाने की जगह नहीं है तो आप अपनी बालकनी में इन पौधों को लगा सकते हैं. इन टिप्स से आपके पौधे हरे रहेंगे.
By Sweta Vaidya | March 19, 2025 11:54 AM
Gardening Tips: कुछ चीजें आपके खाने के स्वाद को बढ़ा देती है पर कभी-कभी हमारे घर पर ये चीजें आसानी से नहीं मिल पाती है और इनको लेने के लिए मार्केट जाना पड़ता है. ऐसा हर समय पॉसिबल नहीं हो पाता है. अगर आप घर पर ही इन पौधों को उगा लेते हैं तो आप हर समय ताजा ही इन्हें यूज कर सकते हैं. घर में उगाने से आप इन पर पूरा ध्यान दे पाएंगे. करी पत्ता और पुदीने के पत्तों का इस्तेमाल कई व्यंजन में होता है और इससे स्वाद भी दोगुना हो जाता है. गर्मियों के सीजन में पौधों को खास देखभाल की जरूरत पड़ती है. आजकल घरों में जगह की कमी देखी जाती है. अगर आप फ्लैट में रहते हैं तो आप अपने बालकनी में भी इन पौधों को उगा सकते हैं. इन टिप्स को फॉलो करने से आपके पौधे भी हरे-भरे रहेंगे.
पुदीना
गर्मी का सीजन अब शुरू हो चुका है. इस सीजन में लोग अक्सर जूस और अलग-अलग तरह के पेय का सेवन करना पसंद करते हैं. पुदीना का गर्मी में काफी इस्तेमाल किया जाता है. इसको सेवन करने से पेट ठंडा रहता है. इसको शरबत और चटनी के तौर पर भी सेवन किया जाता है. गर्मी में बाजार से लाया पुदीना जल्दी खराब भी हो जाता है.
गमले में लगाएं: पुदीना को बालकनी में लगाने के लिए आप गमले में मिट्टी, बालू और सूखे गोबर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इनको अच्छे तरीके से मिक्स करने के बाद आप पुदीना की कटिंग को गमले की मिट्टी में 2-3 इंच के गड्ढे में कटिंग को डाल दें.
पुदीने की देखभाल: पुदीना के पौधे में नमी बहुत ज्यादा जरूरी है और इसके लिए आप इसमें पानी जरूर दें. सूरज की रोशनी किसी भी पौधे के लिए जरूरी होती है कोशिश करें की आपका पौधा ज्यादा छांव में नहीं रहे. समय-समय पर इसमें गोबर और जैविक खाद डालते रहें.
करी पत्ता का पौधा खाने के स्वाद को बढ़ा देता है और इसका सेवन हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है. इसको भी गमले में आसानी से उगा सकते हैं.
पौधे की देखभाल: करी पत्ता अक्सर सूखने लगता है. इसको हमेशा हरा-भरा रखने के लिए आप इसकी समय-समय पर कटिंग करते रहें. गर्मी से पहले जब इसमें फूल आने लगते हैं तब आप यह काम कर लें ताकि प्लांट की ग्रोथ अच्छे से हो पाए.
पौधे में डालें ये एक चीज: अगर आप भी करी पत्ते की ग्रोथ को बढ़ाना चाहते हैं तो आप इसमें चावल का पानी जरूर डालें. चावल का पानी पौधों के लिए अच्छा फर्टिलाइजर है और ये नुकसानदायक भी नहीं है.