Gardening Tips: आपका गार्डन दिखेगा लाजवाब, गार्डनिंग के लिए अपनाएं ये स्मार्ट टिप्स

Gardening Tips: कई लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है. घर में काम जगह होने के कारण लोग छत या बालकनी में एक छोटा सा गार्डन तैयार करते हैं जहां वह शाम या सुबह के वक्त थोड़ा समय गुजार सके. गार्डन को खूबसूरत और हरा- भरा बनाए रखने के लिए आप इन टिप्स को करें फॉलो.

By Sweta Vaidya | August 1, 2025 1:28 PM
an image

Gardening Tips: घर में हरा भरा गार्डन घर की खूबसूरती को बढ़ाता है और गार्डन में टाइम स्पेंड करने से मन को भी ताजगी का एहसास होता है. कई लोगों को गार्डनिंग का शौक होता है. घर में कम जगह होने के कारण लोग छत या बालकनी में एक छोटा सा गार्डन तैयार करते हैं जहां वह शाम या सुबह के वक्त थोड़ा समय गुजार सके. गार्डन की सुंदरता बनी रहे इसके लिए कुछ चीजों का ख्याल रखना पड़ता है. इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कैसे आप अपने बगीचे को हरा भरा और सुंदर रख सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.

बीज का रखें ध्यान

अगर आप चाहते हैं कि गार्डन हरा भरा रहे तो आप अच्छी क्वालिटी के बीजों का इस्तेमाल करें. अच्छे बीजों का चयन करने से आपके पौधे भी अच्छे निकलेंगे. 

मिट्टी को सही से तैयार करें

पौधे की ग्रोथ के लिए मिट्टी का उपजाऊ होना जरूरी है. पौधे को लगाने से पहले मिट्टी को तैयार करना जरूरी है. मिट्टी में खाद मिलाकर आप इसे तैयार करें. 

यह भी पढ़ें: Vegetables for Garden: ताजी सब्जी अब घर पर, आसानी से गार्डन या छत पर गमले में उगाएं

पानी का ध्यान रखें

बरसात के मौसम में ज्यादा पानी के कारण पौधे के जड़ सूख सकते हैं. अगर आप भी गार्डनिंग करते हैं तो इस बात का ख्याल रखें. पौधे में ज्यादा पानी देने से बचें.

कीट से बचाएं

पौधों में कीट लग जाने से पौधे खराब हो जाते हैं. बारिश के मौसम में पौधों में फफूंद लगने का खतरा बना रहता है. ऐसे में आप नीम के तेल का इस्तेमाल करें. 

छंटाई करें

पौधों की ग्रोथ को बनाए रखने के लिए आप समय समय पर छंटाई करें. आप सूखे पत्ते, खराब पत्तियों और टहनी को हटा दें. बीच बीच में मिट्टी की गुड़ाई भी करें. 

धूप का भी रखें ध्यान

गार्डन को खूबसूरत बनाए रखने के लिए आप धूप का भी ख्याल रखें. कुछ पौधों को ज्यादा धूप की जरूरत नहीं होती है इस बात का ध्यान रखें.

खरपतवार को हटाएं

गार्डनिंग में खरपतवार की समस्या देखने को मिलती है. पौधे की ग्रोथ अच्छे से हो. इसके लिए आप समय समय पर खरपतवार को हटा दें. इसे जड़ से हटाएं.

यह भी पढ़ें: Spinach Plant Gardening Tips: बालकनी में उगाएं ताजा पालक, इन टिप्स का करें इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: Methi Plant Gardening: अब घर पर उगाएं ताजी मेथी, जानिए आसान गार्डनिंग टिप्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version