Gardening Tips: सर्दियों में सूख रहे तुलसी के पौधे? इस तरह रखें उन्हें सुरक्षित
Gardening Tips: सर्दियों में तुलसी के पौधे ठंड के कारण मुरझाने या सूखने लगती है. ऐसे में अगर आप उनको बचाकर रखना चाहते हैं तो आपको इन उपायों को अपनाना चाहिए. इन तरीकों को अपनाकर आप तुलसी के पौधे को लंबे समय तक सुरक्षित रख सकेंगे.
By Saurabh Poddar | January 17, 2025 8:54 AM
Gardening Tips: तुलसी एक औषधीय पौधा है, जिसे ठंडे मौसम में विशेष देखभाल की जरूरत होती है. तुलसी के पौधे को हिन्दू धर्म में बहुत पवित्र माना जाता हैं. इसके पौधे की पूजा हर घर में हमेशा दिन और रात दोनों समय होती है जिसे हम सुबह की आरती और संध्या की आरती के रूप में जानते हैं. तुलसी के पौधे को इतना शुभ और पवित्र माना जाता है की अगर ये सुख जाये तो बहुत से लोग परेशान हो जाते है क्योंकि इसके पीछे उनकी आस्था और विश्वास जुड़ी होती है. साथ ही साथ तुलसी के पौधे में एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन-सी जैसे अनेको गुण होते है जो हमारे सेहत के लिए भी फायदेमंद साबित होते हैं. सर्दी-खांसी, कब्ज़ में आराम, चोट लगने पर भी हम तुलसी के पत्तों का इस्तेमाल करते हैं. आज हम इस आर्टिकल में आपको तुलसी के पौधे को सूखने से बचाने के बारे में बातएंगे.
तुलसी के पौधे को धूप में रखें
सर्दियों में तुलसी के पौधे को ऐसी जगह रखें जहां उसे दिनभर पर्याप्त धूप मिल सके. सर्दियों में सीधी धूप तुलसी के पौधे के लिए बहुत जरूरी है.
अगर बाहर बहुत ठंड या कोहरा पड़ रहा हो तो तुलसी के पौधे को घर के अंदर किसी ऐसी जगह रखें. पौधे को सुरक्षित रखने के लिए आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि घर के अंदर भी उसे अच्छी रोशनी मिल सके.
सही मात्रा में दें पानी
सर्दियों में तुलसी को अधिक पानी की जरूरत नहीं होती, लेकिन केवल तब भी आपको इसमें पानी जरूर देना चाहिए. जब मिट्टी सूखने लगती है तो ऐसे में तुलसी के पौधे के जड़ भी सूखने लगते हैं.
मिट्टी साफ करें
कभी-कभी मिट्टी गमले में टाइट जैसी हो जाती है जिससे पौधे का उपजाऊ कम होने लगता है. इसको ठीक करने के लिए मिट्टी बदल सकते है और मिट्टी में पोषक तत्व बनाए रखने के लिए खाद का उपयोग कर सकते है. इससे पौधा ठंड में भी स्वस्थ रहता है. इनपुट: प्रिया गुप्ता