चेहरे के लिए कैसे खाएं लहसुन?
- रोज सुबह खाली पेट एक या दो कच्ची लहसुन की कलियां चबाएं और गुनगुना पानी पी लें.
- अगर आपको लहसुन से एलर्जी है या पेट में जलन की समस्या है, तो इसका सेवन डॉक्टर से पूछकर ही करें.
यह भी पढ़ें- Skin Care Tips: 40 के उम्र में भी दिखेंगी 20 की, स्किन से गायब हो जाएंगे दाग-धब्बे, अपनाएं ये बेहतरीन टिप्स
यह भी पढ़ें- Skincare Tips: सोने सा चमकेगा आपका चेहरा, बस हल्दी और बेसन का करें इस तरह इस्तेमाल
त्वचा को बनाता है चमकदार
लहसुन शरीर को अंदर से साफ करता है और खून को शुद्ध करता है. जब हमारे शरीर का खून साफ होता है तो उसकी झलक चेहरे पर भी दिखती है निखरी हुई, चमकती हुई त्वचा.
पिंपल्स और मुंहासों से छुटकारा
लहसुन में मौजूद प्राकृतिक तत्व मुंहासों के कारण बनने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं. इससे त्वचा साफ और दाग से मुक्त रहती हैं.
बढ़ती उम्र के असर को कम करने में
लहसुन में ऐंटी-ऑक्सीडेंट होते हैं जो त्वचा की कोशिकाओं को बूढ़ा होने से बचाते हैं. इससे चेहरे में झुर्रियां देर से आती हैं और त्वचा जवां बनी रहती है.
त्वचा पर जलन से राहत
अगर आपकी त्वचा लाल हो जाती है या उसमें जलन रहती है, तो लहसुन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है.
ये भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.