Gatte Ki Sabji: बिना हरी सब्जियों के बनाएं, राजस्थानी स्टाइल गट्टे की सब्जी
Gatte Ki Sabji: क्या आप हरी सब्जियां खाते-खाते बोर हो गए है? तो ट्राई करें राजस्थानी बेसन के गट्टे की स्वादिष्ट सब्जी. ये सब्जी टेस्टी के साथ झटपट बनने वाली है. जिसे आप घर आए मेहमानों को खिलाकर तारीफें बटोर सकते हैं.
By Priya Gupta | May 26, 2025 2:51 PM
Gatte Ki Sabji: क्या हरी सब्जियां खाते-खाते बोर हो गए हैं? ऐसे में आप कुछ टेस्टी और खास खाना चाहते हैं? तो आपके लिए बेसन के गट्टे की सब्जी एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकती है. यह सब्जी न सिर्फ बनाने में आसान है, बल्कि स्वाद में इतनी लाजवाब होती है कि हर किसी से आप तारीफें बटोर सकते है. गट्टे की सब्जी राजस्थान की सबसे लोकप्रिय सब्जियों में से एक मानी जाती है. जिसे आप घर आए मेहमानों को भी खिला सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी एक बार इस सब्जी को खा लेंगे तो अपनी उंगलियां चाटते रह जाएंगे. तो चलिए जानते हैं इसे बनाने के बारे में विस्तार से.