Gautam Buddha Quotes : बुद्ध के अनुसार खुशी भीतर से आती है, बाहर से नहीं”, पढ़िये
Gautam Buddha Quotes : नीचे दिए गए ये कोट्स गौतम बुद्ध के विचारों और उनके द्वारा दी गई जीवन की सिखों को दर्शाते हैं, यहां से पढ़िये कुछ खास कोट्स.
By Ashi Goyal | January 25, 2025 11:18 PM
Gautam Buddha Quotes : गौतम बुद्ध, जिनके विचारों और शिक्षाओं ने पूरे संसार को एक नई दिशा दी, आज भी हमारे जीवन को संजीवनी देते हैं. उन्होंने हमें सिखाया कि सच्ची शांति और खुशी भीतर से आती है, और हमारे विचार ही हमारी वास्तविकता को आकार देते हैं. उनके उपदेशों में आत्म-ज्ञान, प्रेम, करुणा और अहिंसा की महिमा है. बुद्ध के विचारों को अपनाकर हम अपने जीवन को संतुलित और सुखमय बना सकते हैं, यहां गौतम बुद्ध के 10 प्रेरणादायक उद्धरण दिए जा रहे हैं:-