Gautam Buddha Quotes : बुद्ध ने दुख के बारे में इन बातों को बताया था – पढ़िये
Gautam Buddha Quotes : बुद्ध के उपदेशों के अनुसार, आत्मज्ञान और मानसिक शांति के माध्यम से हम दुखों से मुक्ति पा सकते हैं. बुद्ध की ये शिक्षाएं आज भी हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं, आप भी पढ़िये.
By Ashi Goyal | January 31, 2025 8:13 PM
Gautam Buddha Quotes : गौतम बुद्ध ने जीवन के दुखों और उनके समाधान पर गहरी शिक्षाएं दी हैं. उनका कहना था कि दुःख जीवन का हिस्सा है, लेकिन हम इसे अपनी सोच और इच्छाओं से नियंत्रित कर सकते हैं. उनके उपदेशों के अनुसार, आत्मज्ञान और मानसिक शांति के माध्यम से हम दुखों से मुक्ति पा सकते हैं. बुद्ध की ये शिक्षाएं आज भी हमें सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं:-
“हम जितना सोचते हैं, उससे कहीं अधिक दुखों का निर्माण हम खुद करते हैं”
“दुःख समाप्त होने का नाम नहीं लेता, जब तक हम उससे छुटकारा पाने की दिशा में कदम नहीं बढ़ाते”