Vastu Tips: घर में सुख शांति के लिए मुख्य दरवाजे पर बांधें इस पौधे की जड़, जानें क्या कहता है वास्तु शास्त्र
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि घर के मुख्य दरवाजे से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखने से आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होता है.
By Bimla Kumari | July 5, 2023 5:42 PM
Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर का मुख्य द्वार बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. कहा जाता है कि घर के मुख्य दरवाजे से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखने से आपके घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. साथ ही मां लक्ष्मी भी घर के मुख्य द्वार से ही आपके घर में प्रवेश करती हैं. वास्तु में घर के मुख्य द्वार को लेकर कई नियम बताए गए हैं. ऐसा कहा जाता है कि घर के मुख्य दरवाजे से नकारात्मक और सकारात्मक ऊर्जा घर में प्रवेश करती है, इसलिए मुख्य दरवाजे से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. वास्तु शास्त्र के अनुसार कहा जाता है कि तुलसी के पौधे की जड़ को घर के मुख्य दरवाजे पर बांधने से आपके घर पर देवी लक्ष्मी की कृपा होने लगती है और आपकी सभी आर्थिक परेशानियां दूर होने लगती हैं. आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं –
मुख्य द्वार पर तुलसी की जड़ बांधने के फायदे
वास्तु शास्त्र के अनुसार बताया गया है कि अगर तुलसी के पौधे की जड़ को घर के मुख्य द्वार पर बांध दिया जाए तो आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है और साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा भी आप पर बरसने लगती है. ऐसा करने से आपके घर में मौजूद सभी वास्तु दोष समाप्त हो जाते हैं, इसके अलावा तुलसी के पौधे की जड़ को घर में लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है और आपके घर में हमेशा सुख-शांति बनी रहती है.
आपको बता दें कि वास्तु शास्त्र के अनुसार अगर घर में लगा हुआ तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसकी जड़ निकालकर घर के मुख्य दरवाजे पर बांध दें. यदि तुलसी का पौधा सूखा न हो तो मां लक्ष्मी और तुलसी से क्षमा मांगते हुए थोड़ी सी जड़ निकाल लें. ध्यान रखें कि तुलसी के पौधे की जड़ इस तरह हटानी होगी कि बाद में पौधा सूख न जाए. अब इसके बाद एक लाल रंग के कपड़े में थोड़े से चावल और तुलसी के पौधे की जड़ रख दें, इसके बाद इसे लाल रंग के कलावे की मदद से अच्छे से बांध लें. इसके बाद आप इसे घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें.