Ginger Chutney Recipe:सिर्फ 5 मिनट में बनाएं तीखी और टेस्टी अदरक की चटनी

Ginger Chutney Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं तीखी और टेस्टी अदरक की चटनी. जानिए आसान रेसिपी जो पराठे, इडली, दाल-चावल या किसी भी खाने के साथ लगाए स्वाद का तड़का.

By Shinki Singh | June 26, 2025 1:00 PM
an image

Ginger Chutney Recipe: अगर आप कुछ तीखा, हेल्दी और झटपट बनने वाला स्वाद चाहते हैं तो अदरक की चटपटी चटनी एक परफेक्ट चॉइस है.यह न सिर्फ खाने के साथ बेहतरीन लगती है बल्कि इसके औषधीय गुण भी सेहत के लिए फायदेमंद हैं. सिर्फ 5 मिनट में तैयार होने वाली यह स्पाइसी अदरक की चटनी पराठों, दाल-चावल, इडली या स्नैक्स के साथ एकदम लाजवाब लगती है.तो चलिए जानते हैं, कैसे बनाएं यह तीखी, स्वाद से भरपूर और हेल्दी अदरक की चटनी.

सामग्री

  • अदरक – ½ कप (छोटे टुकड़ों में कटा हुआ)
  • लहसुन – 4-5 कलियाँ
  • हरी मिर्च – 2 (कम या ज़्यादा स्वादानुसार)
  • टमाटर – 1 मध्यम आकार का (कट हुआ)
  • इमली का गूदा – 1 छोटा चम्मच (या नींबू का रस)
  • गुड़ – 1 छोटा टुकड़ा (ऑप्शनल – तीखेपन को बैलेंस करता है)
  • नमक – स्वादानुसार
  • राई (सरसों) – ½ छोटा चम्मच
  • सूखी लाल मिर्च – 1
  • करी पत्ता – कुछ पत्तियां
  • तेल – 1 बड़ा चम्मच

बनाने की विधि

  • भूनने की तैयारी करें: पैन में थोड़ा तेल गरम करें .उसमें अदरक, लहसुन, हरी मिर्च और टमाटर डालें और 2-3 मिनट तक हल्का भून लें जब तक सब नरम हो जाए.
  • ब्लेंड करें: ठंडा होने के बाद इसमें इमली, नमक और गुड़ डालें और मिक्सी में थोड़ा पानी डालकर पीस लें. एक स्मूद या हल्की दरदरी चटनी तैयार करें.
  • तड़का लगाएं:एक छोटी कड़ाही में तेल गरम करें. उसमें राई, सूखी लाल मिर्च और करी पत्ता डालकर तड़का बनाएं.
  • मिक्स करें: तैयार तड़का चटनी में डालें और अच्छी तरह मिलाएं.

Also Read : Moringa Paratha Recipe: सहजन के पत्तों से बनाएं टेस्टी और हेल्दी पराठा,नोट करें रेसिपी

Also Read : Leftover Rice Recipes: बचे हुए चावल से बनाएं क्रिस्पी कटलेट्स,कुछ मिनटों में होगा तैयार

Also Read :Mango Pickle Recipe: कच्चे आम से ऐसे बनाएं चटपटा अचार,हर कोई मांगेगा बार-बार

Also Read :Jaggery Tamarind Chutney Recipes: बिना खजूर के ऐसे बनायें गुड़-इमली की खट्टी-मीठी चटनी,जानें बनाने की सरल रेस्पी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version