Girl Baby Names: अपनी लाडली बिटिया को दें सुंदर और अर्थपूर्ण नाम 

Girl Baby Names: आज हम आपको इस आर्टिकल में आपकी लाडली बिटिया रानी के लिए सुंदर और बेहद अर्थपूर्ण नाम लेकर आए हैं, तो चलिए जानते हैं गर्ल बेबी नेम के लिस्ट.

By Priya Gupta | July 2, 2025 3:50 PM
an image

Girl Baby Names: बेटी का जन्म परिवार में खुशियों की नई रौशनी लेकर आता है. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनकी लाडली का नाम न सिर्फ सुंदर हो, बल्कि उसमें गहरा अर्थ भी छिपा हो. ऐसे में अगर आप भी अपनी प्यारी बेटी के लिए एक सुंदर नाम की तलाश में हैं, तो यह लेख आपके लिए है. आज हम आपको इस लेख में कुछ प्यारे, आधुनिक और पारंपरिक हिंदी नाम के बारे में बताने जा रहे हैं. ये नाम न केवल सुनने में सुंदर हैं, बल्कि इसके अर्थ भी बेहद खास हैं. तो चलिए जानते हैं. 

बेटी के लिए नाम (Girl Baby Names)

  • आराध्या (Aaradhya) – इस नाम का अर्थ पूजनीय होता है. 
  • सान्वी (Saanvi) – मां लक्ष्मी से जुड़ा हुआ नाम. 
  • काव्या (Kavya) – इस नाम का अर्थ कविता होता है. 
  • तन्वी (Tanvi) – इस नाम का मतलब नाज़ुक होता है. 
  • अनन्या (Ananya) – जो अद्वितीय हो. 
  • मीरा (Meera) – जो कृष्ण की भक्त हो. 
  • त्रिशा (Trisha) – इस नाम का मतलब इच्छा होता है. 
  • इशिता (ishita) – जो शक्ति से भरपूर हो. 
  •  श्रद्धा (Shraddha) – जिसके अंदर श्रद्धा हो. 

यह भी पढ़ें- Hindu Baby Names: नन्हें राजकुमार और राजकुमारी के लिए धर्म से प्रेरित नामों की लिस्ट 

Beautiful Girl Baby Names 

  • आराध्या – पूजनीय, जिसकी पूजा की जाए
  • अनाया – देखभाल करने वाली 
  • अवनी – पृथ्वी से जुड़ा प्यारा नाम 
  • सावनी – बारिश की देवी, सावन से जुड़ा नाम
  • कियारा – जो प्रकाश और चमकदार हो.
  • त्रिशा – जिसके अंदर इच्छा और प्यास हो. 
  • ईरा – इस नाम का अर्थ ज्ञान की देवी और पृथ्वी से जुड़ा नाम. 
  • नव्या – जो नई, नवीन, युवा हो. 
  • वाणी – देवी सरस्वती जुड़ा प्यार नाम. 

यह भी पढ़ें- Baby Names: बिटिया रानी के लिए रखें ऐसा नाम जो सबका दिल जीत ले

यह भी पढ़ें- नाम में हो प्यार और पहचान– जुड़वां बच्चों के लिए सबसे सुंदर नामों की लिस्ट

यह भी पढ़ें- Baby Names: दो अक्षर के स्टाइलिश बेबी नेम्स, अपने बच्चे के लिए जरूर चुनें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version