Viral Video of High Voltage of Girls gangwar on Road: उत्तराखंड के रुड़की में गजब हो गया.यहां पर रुड़की टॉकीज के पास एक होटल के बाहर कुछ लड़कियां, दूसरे को पीटते हुए नजर आईं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
लड़कियों के बीच डंडों के साथ जमकर हुई मारपीट, वायरल वीडियो रुड़की का बताया जा रहा है।@haridwarpolice pic.twitter.com/xraOyDQQRb
— Vijay Pundir (@vip_pundir) December 25, 2022
विजय पुंडीर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है, जो काफी वायरल हो चला है. अकसर लड़कों के बीच में लड़ाई और मारपीट की खबरें और वीडियो वायरल होती है, पर ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि लड़कियों के बीच में इस तरह की हाथा पाई है. सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब देख रहे हैं
शनिवार सुबह से कई इंटरनेट माध्यमों पर एक वीडियो तेजी से प्रसारित हो रहा है.यह वीडियो रुड़की के होटल के समीप का है.होटल के बाहर लड़कियों के दो गुट आपस में झगड़ा कर रहे हैं.देखते ही देखते उनमें गाली गलौज और मारपीट शुरू हो जाती है.किसी ने इसकी वीडियो बना ली और वायरल कर दी.वायरल वीडियो में एक लड़की ने दूसरी लड़की को पकड़ रखा है और तीसरी लड़की डंडे बरसा रही है.
इस वजह से हुई मार पीट
अब सवाल ये है कि आखिर ये लड़ाई हुई क्यों? बताया जा रहा है कि इनमें से एक लड़की डांसर है, जिसने हाल ही में फेसबुक पर अपना वीडियो अपलोड किया था.इस वीडियो पर बाकी लड़कियों ने ऐसे कमेंट किए कि लड़की का पारा हाई हो गया.इसके बाद, जो हुआ…उसका नजारा सड़क पर सभी ने देखा.इस वीडियो में एक लड़की दूसरी लड़की पर बुरी तरह डंडे बरसाते हुई नजर आ रही है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई