Gita Updesh: इन चीजों से अभी ही बना लें दूरी नहीं तो सुख चैन सब उजड़ जाएगा
Gita Updesh: गीता में हमें कई सीख दी गयी है, साथ ही कई चीजों से दूर रहने को भी कहा गया है. अगर उन चीजों से हम दूर रहे तो मनुष्य की जिंदगी बदल सकती है.
By Sameer Oraon | May 11, 2025 10:21 PM
Gita Updesh: गीता उपदेश में जीवन के सुधार के लिए कई ऐसी बातें बतायी गयी है जिसे मनुष्य ने आत्मसात कर लिया उनकी लाइफ बन जाएगी. इसमें बताया गया है कि कैसे एक इंसान अपने जीवन को अच्छे रास्ते पर चला सकता है और किन चीजों से उन्हें बचना चाहिए. गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कुछ ऐसी चीजों से दूर रहने की भी सलाह दी है, जिनसे जीवन में दुख, अशांति और नुकसान हो सकता है. आइए जानते हैं वे कौन सी बातें हैं.
अपनी मेहनत की कमाई का भोजन खाएं
भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि जो भोजन हम मेहनत से कमाते हैं, वही हमें खाना चाहिए. अगर कोई इंसान धोखा देकर या किसी और का हक मारकर खाना खाता है, तो वह न सिर्फ गलत है बल्कि उसका बुरा असर शरीर और मन दोनों पर पड़ता है. इसलिए ईमानदारी से कमाए हुए धन से ही अपना घर चलाना चाहिए और भोजन करना चाहिए.
भागवत गीता में कहा गया है कि अगर कोई इंसान धोखा देकर या गलत तरीकों से पैसा कमाता है, तो वह पैसा टिकता नहीं है और परेशानियां लेकर आता है. ऐसा धन परिवार, समाज और खुद उस इंसान के लिए भी हानिकारक होता है. इसलिए हमेशा सच्चाई और ईमानदारी से धन कमाना चाहिए.
पराई स्त्री को मां जैसा सम्मान करें
भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि किसी और की पत्नी या स्त्री पर गलत नजर डालना पाप है. इससे न सिर्फ उस इंसान का जीवन खराब होता है, बल्कि आत्मा को भी नुकसान होता है. इसलिए हर पराई स्त्री को मां जैसा मान-सम्मान दें.