Gita Updesh: जो लोग ये 4 गीता उपदेश समझ जाते हैं, उन्हें जीवन में कभी डर नहीं लगता

Gita Updesh: आइए जानते हैं गीता के ऐसे ही 4 अनमोल उपदेश, जो आपके जीवन से डर को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं.

By Shubhra Laxmi | August 4, 2025 2:22 PM
an image

Gita Updesh: जीवन में डर, चिंता और अनिश्चितता हर किसी को घेर लेती है. कभी नौकरी का टेंशन, कभी रिश्तों की उलझन, तो कभी भविष्य की चिंता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवद गीता में ऐसे गहरे उपदेश दिए गए हैं, जो मन को स्थिर, शांत और निडर बना सकते हैं? श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए उपदेश आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं. जो लोग गीता की इन बातों को सही मायनों में समझ लेते हैं, वे जीवन की कठिनाइयों से घबराते नहीं हैं, बल्कि डटकर सामना करते हैं. आइए जानते हैं गीता के ऐसे ही 4 अनमोल उपदेश, जो आपके जीवन से डर को हमेशा के लिए दूर कर सकते हैं.

Gita Updesh: कर्म करो, फल की चिंता मत करो

(कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन)
श्रीकृष्ण कहते हैं कि इंसान का अधिकार सिर्फ कर्म करने में है, न कि उसके फल पर. जब हम परिणाम की चिंता छोड़ देते हैं, तो डर खुद-ब-खुद कम हो जाता है. यह उपदेश सिखाता है कि हर हाल में कर्म करते रहो, डर परिणाम का नहीं होना चाहिए.

Gita Updesh: आत्मा अजर, अमर और अविनाशी है

(न जायते म्रियते वा कदाचित्)
गीता में बताया गया है कि आत्मा का न जन्म होता है और न मृत्यु. यह समझ आने पर मृत्यु, हानि और बिछड़ने का डर कमजोर पड़ जाता है. व्यक्ति समझ जाता है कि शरीर नश्वर है, लेकिन आत्मा अजर और अमर है.

Gita Updesh: स्थिर बुद्धि वाला व्यक्ति कभी विचलित नहीं होता

(समत्वं योग उच्यते)
जीवन में सुख-दुख, सफलता-विफलता आती-जाती रहती है. लेकिन जो व्यक्ति हर परिस्थिति में एक समान भाव रखता है, वह कभी भी डर या घबराहट का शिकार नहीं होता. यह उपदेश मानसिक शांति और स्थिरता का आधार है.

Gita Updesh: मोह और आसक्ति ही डर का कारण हैं

गीता में श्रीकृष्ण कहते हैं कि जब तक हम चीजों, लोगों या परिणामों से अत्यधिक जुड़ाव रखते हैं, तब तक डर बना रहता है. लेकिन जैसे ही हम मोह छोड़ देते हैं, हम आजाद हो जाते हैं, और डर भी चला जाता है.

ये भी पढ़ें: Gita Updesh: जीवन बदल देने वाले 5 अनमोल सूत्र जो हर इंसान को जानने चाहिए

ये भी पढ़ें: Gita Updesh: भगवद गीता से सीखें सफलता और शांति पाने के बेहतरीन तरीके

ये भी पढ़ें: Gita Updesh: अगर जीवन में उलझे हो तो पढ़ो गीता के ये शब्द, जवाब मिल जाएगा

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version