Gita Updesh: भगवद गीता में श्रीकृष्ण ने अर्जुन को युद्धभूमि में जो ज्ञान दिया, वह हर इंसान के जीवन को दिशा दिखाने की ताकत रखता है. आज हम गीता के एक ऐसे गूढ़ और गहन उपदेश पर चर्चा कर रहे हैं, जो जीवन में तीन बेहद खतरनाक दोषों से दूर रहने की सलाह देता है – अभिमान, लोभ और दंभ.
जीवन बदलने वाले गीता उपदेश
अभिमान, लोभ और दंभ – ये तीनों मानव के पतन का मूल कारण हैं. इनसे डरना चाहिए, क्योंकि यही वह राह है जो व्यक्ति को अंधकार की ओर ले जाती है.
– गीता उपदेश
अभिमान, लोभ और दंभ से हमेशा डरते रहो, यही जीवन का सच्चा मार्ग है
– गीता उपदेश
जो व्यक्ति इन तीन दोषों से बचता है, वही सच्चे अर्थों में जीवन की उच्च अवस्था को प्राप्त करता है.
– गीता उपदेश
Gita Updesh: जो लोग जीवन में बार-बार गिरते हैं, वो इन 3 गीता उपदेशों को जरूर पढ़ें
1. अभिमान से डरें
अभिमान वह जहर है जो रिश्तों को तोड़ता है, ज्ञान को रोकता है और विनम्रता को समाप्त कर देता है. गीता में कहा गया है कि जो व्यक्ति अपने ज्ञान, शक्ति या संपत्ति का घमंड करता है, उसका विनाश तय होता है.
अभिमान से अंधा हुआ मन सच्चाई को देख नहीं सकता. – गीता उपदेश
2. लोभ से डरें
लोभ वह अग्नि है जो कभी बुझती नहीं. एक इच्छा पूरी होते ही दूसरी जन्म लेती है. यह संतोष को खत्म कर देती है और व्यक्ति को पथभ्रष्ट कर देती है.
लोभ वह प्यास है जिसे जितना बुझाओ, वह उतनी ही बढ़ती है.- भगवद गीता
3. दंभ से डरें
दंभ अर्थात झूठा दिखावा. जो हम नहीं हैं, उसे बनने का प्रयास करना केवल आत्ममूल्य को गिराने का रास्ता है. दंभ से मनुष्य अपनी आत्मा से दूर हो जाता है.
दंभ आत्मा का नहीं, अहंकार का आभूषण है. – भगवद गीता
भगवद गीता का यह संदेश आज हर इंसान के लिए दिशा देने वाला है. अगर जीवन को सच्चे अर्थों में सफल बनाना है तो इन तीन दोषों – अभिमान, लोभ और दंभ – से सदा डरते रहना चाहिए. यही डर हमें सजग बनाएगा और मोक्ष के मार्ग की ओर अग्रसर करेगा.
जो स्वयं पर विजय पा लेता है, वही सच्चा विजेता होता है. – श्रीकृष्ण
Also Read: Gita Updesh: लाइफ में सब कुछ चाहिए तो गीता के इस 5 फॉर्मूले को अपनाओ सच्ची सेवा से मिलेगी सफलता
Also Read: Gita Updesh: संसार से आशा रखना और परमात्मा से निराश होना ये हैं जीवन की सबसे बड़ी दो भूलें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई