Gita Updesh: श्रीमद्भगवद्गीता महज एक धार्मिक ग्रंथ नहीं है, यह जीवन को समझने, सहने और संवारने की एक अद्वितीय दृष्टि देती है. जब जीवन में चारों ओर अंधकार हो, जब दिल बार-बार टूटे और जब हर उम्मीद धुंधली लगने लगे, तब गीता की वाणी आत्मा को थाम लेती है. यह विश्वास दिलाती है कि ईश्वर हमारे साथ हैं- बस हमें खुद को उनके चरणों में समर्पित कर देना चाहिए. गीता का मूल संदेश है — कर्म करते रहो, लेकिन फल की चिंता मत करो. जब हम अपने कर्म में लीन हो जाते हैं, तो मोह, भय और अपेक्षाओं से जो उलझनें बनती हैं, वे धीरे-धीरे सुलझने लगती हैं। यह ग्रंथ हमारे मन को शांत करता है- जैसे कोई हलचल भरी झील धीरे-धीरे स्थिर हो जाए. जब लोग कठिन परिश्रम के बाद भी परिणाम से संतुष्ट नहीं होते हैं तब गीता हमें सिखाती है कि आत्मिक शांति केवल बाहरी उपलब्धियों से नहीं, बल्कि आंतरिक स्थिरता से मिलती है. यह ग्रंथ केवल सही और गलत का भेद नहीं करता, बल्कि हमें अपनी अंतरात्मा की आवाज पहचानने और उसी के अनुरूप चलने की प्रेरणा देता है. आज के समय में कई लोग हैं, जिन्हें मन मुताबिक छोटी सी छोटी चीजें नहीं मिलती हैं, जिसकी वजह से उनका मन व्यथित रहता है. उनका मन हमेशा दुखी रहने लगता है. ऐसे में अगर आप भी ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहे हैं, तो गीता के कुछ उपदेशों को जरूर याद रखें.
संबंधित खबर
और खबरें