Gita Updesh: हिन्दू धर्म के पवित्र ग्रंथों में से एक श्रीमद्भगवद्गीता भी है. यह ग्रंथ मनुष्य को जीवन जीने की कला सिखाती है. गीता का उपदेश जीवन में धर्म, कर्म और प्रेम का पाठ सिखाती है. यह जीवन के साथ और जीवन के बाद भी लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होती है. गीता में लिखी बातें मनुष्य को हर समस्या से निपटने की ताकत देता है. गीता में लिखी बातें जीवन में अनुसरण करने वाला मनुष्य सर्वश्रेष्ठ कहलाता है. गीता उपदेश को भगवान श्रीकृष्ण ने खुद महाभारत के युद्ध के समय अर्जुन को सिखाया था. ऐसे में यह केवल भगवान और भक्त के बीच महज संवाद ही नहीं बल्कि जीवन और धर्म का सार भी है. ऐसे में गीता उपदेश में बताया गया है कि ऐसे मनुष्य की मदद भगवान हमेशा करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें