Gita Updesh: हर इंसान अपने जीवन में शोक और दुःख का अनुभव करता है. यह दुःख किसी अपने के खोने से हो सकता है या फिर उन इच्छाओं के पूरे न होने से, जिन्हें हमने मन में संजो रखा होता है. भगवद्गीता हमें इस शोक और दुःख से बाहर निकलने का मार्ग दिखाती है. श्रीकृष्ण का उपदेश आज भी उतना ही सार्थक है जितना महाभारत के युद्धभूमि में था.
Gita Updesh: श्रीकृष्ण का उपदेश
सांसारिक कामनाओं को छोड़ देने पर ही तुम शोक और दुःख से छूट सकोगे तथा तभी तुम्हें सच्चा सुख और शांति मिलेगी.
कामनाओं का दास तो गुलाम है.
-भगवद गीता
भगवद्गीता जीवन ज्ञान | श्रीकृष्ण के उपदेश का मर्म
कामनाओं का दासता से संबंध
भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को बताया कि कामनाएं ही शोक और दुःख का मूल कारण हैं. जब इंसान अपनी इच्छाओं का दास बन जाता है, तो वह हर समय किसी न किसी चिंता या डर में घिरा रहता है. इच्छाओं का गुलाम इंसान कभी भी आत्मिक शांति का अनुभव नहीं कर सकता.
शोक और दुःख की जड़
हम जब अपनी इच्छाओं की पूर्ति पर ही अपने सुख को निर्भर कर देते हैं, तब उनके पूरे न होने पर हमारा मन दुखी और अशांत हो जाता है. यही स्थिति हमें शोक की ओर ले जाती है और हम भीतर से कमजोर महसूस करने लगते हैं.
सच्चा सुख और शांति कैसे मिलती है
श्रीकृष्ण कहते हैं कि जब इंसान कामनाओं को त्याग कर कर्म करता है और फल की चिंता नहीं करता, तभी उसे सच्चा सुख और शांति प्राप्त होती है. ऐसा व्यक्ति संसार में रहते हुए भी भीतर से स्वतंत्र और शांत रहता है.
भौतिकता की दौड़ और शोक
आज हर व्यक्ति भौतिक सुख-सुविधाओं के पीछे भाग रहा है. इस भागदौड़ में हम अपनी मानसिक शांति को खो बैठते हैं. जब हमारी अपेक्षाएं पूरी नहीं होतीं, तब शोक और दुःख हमें घेर लेते हैं.
कामनाओं का त्याग ही समाधान
यदि हम श्रीकृष्ण के उपदेश के अनुसार अपनी कामनाओं को सीमित कर लें और आत्मिक शांति को प्राथमिकता दें, तो हम शोक और दुःख से बच सकते हैं. संतोष और आत्म-नियंत्रण ही इस समस्या का स्थायी समाधान है.
श्रीकृष्ण का यह उपदेश हमें जीवन जीने की सही दिशा देता है. जब हम अपनी इच्छाओं की बेड़ियां तोड़ कर निष्काम कर्म करते हैं, तब ही हम शोक, दुःख और अशांति से मुक्ति पाकर सच्चे सुख और शांति का अनुभव कर सकते हैं.
Also Read: Gita Updesh: अगर नहीं डरते इन 3 चीजों से तो समझो खतरे में है जीवन
Also Read: Gita Updesh: संसार से आशा रखना और परमात्मा से निराश होना ये हैं जीवन की सबसे बड़ी दो भूलें
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई