Gita Updesh: सच्चा प्रेम के बारे में गीता का यह उपदेश पढ़ लिया तो किसी को पाने के लिए नहीं भागेंगे

Gita Updesh: लोग सच्चा प्रेम को पाने के लिए ढूंढते रहते हैं. लेकिन गीता उपदेश में कहा गया है कि प्रेम का मतलब सिर्फ किसी को पाना नहीं है. सच्चा प्यार के बारे में गीता में क्या बताया गया है इस लेख में हम आपको उसी के बारे में बतायेंगे.

By Sameer Oraon | May 10, 2025 8:39 PM
feature

Gita Updesh: भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता में कई ऐसी जरूरी बातें बतायी गयी हैं, जो इंसान को सही रास्ता दिखाने में मदद करती हैं. लेकिन श्रीकृष्ण ने हमें सिर्फ जीने का तरीका नहीं सिखाया, बल्कि सच्चे प्रेम का मतलब भी समझाया. उन्होंने बताया कि सच्चा प्यार सिर्फ एक भावना नहीं है, बल्कि उसमें समर्पण, त्याग और निःस्वार्थ सेवा का भी ऐहसास होना चाहिए.

सच्चा प्रेम क्या है?

भगवान श्रीकृष्ण ने कहा है कि सच्चा प्रेम स्वार्थ रहित होता है. प्रेम का मतलब सिर्फ किसी को पाना नहीं, बल्कि उस व्यक्ति के लिए खुद को भूल जाना होता है. जिसमें त्याग की भावना नहीं होती, वह सच्चे प्रेम को नहीं समझ सकता. प्रेम कभी भी जबरदस्ती नहीं किया जा सकता. यह अपने आप पैदा होता है.

Also Read: Photos: शादी विवाह में हाथों में लगाए ये 5 लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन, निहारते रह जाएंगे लोग

प्रेम आत्मा और परमात्मा का मिलन

श्रीकृष्ण और राधा रानी का प्रेम सिर्फ एक साधारण प्रेम कहानी नहीं है. वह एक पवित्र और आत्मिक संबंध का प्रतीक है. उनका प्रेम दिखाता है कि सच्चा प्रेम शरीर से नहीं, आत्मा से जुड़ा होता है.

प्रेम में समानता नहीं देखी जाती

जैसे कि श्रीकृष्ण के जीवन के बारे में धारावाहिक और फिल्मों में दिखाया गया है कि सुदामा गरीब थे और श्रीकृष्ण एक राजा, फिर भी उनके बीच का प्रेम सच्चा था. इसमें न तो धन आगे आड़े आया और अमीरी गरीबी का ऊंच नीच. इससे यह सीख मिलती है कि सच्चे प्रेम में पद, पैसा या हालात मायने नहीं रखता.

प्रेम में लिया नहीं बल्कि दिया जाता है

श्रीकृष्ण ने बताया कि सच्चे प्रेम में कभी सौदा नहीं होता. इसमें कुछ पाने की उम्मीद नहीं होती, बस पूरी तरह से समर्पण की भावना होती है. जब हम बिना किसी लालच के किसी से प्रेम करते हैं, तभी वह प्रेम सच्चा होता है.

Also Read: मां के लिए 7 अनोखा तोहफा जो उन्हें ऐहसास कराएगा, ” वह आपके लिए क्यों है सबसे खास”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version