पौधे लगाएं
आप अपने लिविंग रूम में नेचुरल प्यूरीफायर के लिए कुछ प्लांट्स लगा सकते हैं. ये पॉजिटिव एनर्जी के साथ ही आपके लिविंग रूम को लग्जरियस और खूबसूरत बनाएगा. इसके लिए आप मनी प्लांट, पीस लिली जैसी पौधे ले सकती हैं.
बुक्स रखें
अगर आपको बुक्स पढ़ने का शौक है तो आप अपने लिविंग रूम के रैक्स में बुक्स जरूर रखें. यह आपको लिविंग रूम को नया और शानदार लुक देता है.
ये भी पढ़ें: Bedroom Color Ideas: बेडरूम को दें नया और मॉडर्न कलर, पेंट करें इन रंगों से
सही लाइटिंग है जरूरी
लिविंग रूम को लग्जरियस बनाने के लिए सही लाइटिंग का चुनाव बहुत जरूरी है. इसके लिए आप डेकोरेटिव लाइट्स, टेबल लैम्प्स, एक्सेंट लाइट्स का चुनाव कर सकते हैं.
पेंटिंग से सजाएं
पेन्टिंग्स आपके लिविंग रूम को यूनिक और मॉडर्न बनाती है. इसके साथ ही दीवारों पर पेंटिंग आपके घर को रॉयल लुक देने में भी मदद करती है. आप अपनी पसंद के अनुसार पेंटिंग से लिविंग रूम को सजा सकते हैं.
बीन बैग्स
लिविंग रूम को कूल और मॉडर्न टच देने के लिए आप एक बीन बैग को जरूर रखें. इसके लिए आप लिविंग रूम के दीवार से मिलते-जुलते कलर का बीन बैग ले सकते हैं.
रग्स और कार्पेट
आप अपने लिविंग रूम में रग्स और कार्पेट का उपयोग कर सकते हैं. यह आपके घर को क्लासी लुक देता है. इसके लिए आप अलग अलग तरह के के रग्स और कार्पेट जैसे कि वूल, सिल्क, या जूट का चयन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के मेन गेट पर कभी न रखें ये चीजें, कर सकते हैं आपको बर्बाद