Glass Skin Look: इस आसान रूटीन से पाएं ग्लोइंग ग्लास स्किन लुक,बिना भारी मेकअप के
Glass Skin Look: बस कुछ सिंपल स्टेप्स और सही टेक्निक से आप भी पा सकती हैं ग्लास स्किन लुक.
By Shinki Singh | June 14, 2025 5:13 PM
Glass Skin Look:आप भी चाहती है कि आपकी स्किन ग्लोइंग हो तो बस आपको करना होगा एका छोटा सा काम ताकि आपकी स्किन लगेगी खूबसूरत.ग्लास स्किन लुक यानी कांच जैसी पारदर्शी और ग्लोइंग त्वचा. ये कोई फैंसी मेकअप नहीं बल्कि स्किनकेयर और लाइट मेकअप का ऐसा कॉम्बिनेशन है जिससे चेहरा अंदर से दमकता हुआ नजर आता है. खास बात ये है कि इस लुक के लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स या घंटों की मेहनत की जरूरत नहीं है. बस कुछ सिंपल स्टेप्स और सही टेक्निक से आप भी पा सकती हैं ग्लास स्किन लुक.
ग्लास स्किन पाने के आसान स्टेप्स
डीप क्लिंजिंग करें : चेहरा अच्छे से धोकर साफ करें ताकि स्किन पर जमी गंदगी हटे और पोर्स खुलें.
टोनर लगाएं : हाइड्रेटिक टोनर से त्वचा को फ्रेश और मुलायम बनाएं. एलोवेरा या गुलाब जल बेस्ट हैं.
सीरम लगाएं : हायल्यूरॉनिक एसिड या नायसिनेमाइड बेस्ड सीरम ग्लो और नमी बनाए रखते हैं.
हल्का मॉइस्चराइजर : वॉटर-बेस्ड या जेल-बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें ताकि स्किन हैवी न लगे.
सनस्क्रीन : ऐसा सनस्क्रीन लगाएं जो ग्लोइंग फिनिश देता हो और एसपीएफ भी हो.
मिनिमल मेकअप :बीबी क्रीम, हल्का हाइलाइटर और ग्लॉसी लिप बाम बस इतना ही काफी है ग्लास स्किन लुक के लिए.