Glowing Makeup Tips: घर बैठे करें ग्लोइंग मेकअप, जानिए एक्सपर्ट के 5 कमाल के हैक्स

Glowing Makeup Tips: अगर आप भी बिना पार्लर जाए घर पर ही दमकती स्किन और परफेक्ट मेकअप लुक चाहती हैं तो ये आसान ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगे. तो चलिए जानते हैं घर बैठे ग्लोइंग मेकअप के 5 कमाल के हैक्स.

By Shubhra Laxmi | June 19, 2025 3:44 PM
an image

Glowing Makeup Tips: हर लड़की चाहती है कि उसका चेहरा हमेशा ग्लोइंग और खूबसूरत दिखे. लेकिन हर बार पार्लर जाना आसान नहीं होता. अगर आप भी बिना पार्लर जाए घर पर ही दमकती स्किन और परफेक्ट मेकअप लुक चाहती हैं तो ये आसान ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगे. बस कुछ मिनट में आप घर पर ही प्रोफेशनल जैसा ग्लोइंग मेकअप कर सकती हैं. ना महंगे प्रोडक्ट्स चाहिए, ना ही मेकअप आर्टिस्ट. इन आसान हैक्स से आपका चेहरा हर मौके पर दमकेगा और लोग पूछेंगे कि इतनी निखरी त्वचा का राज क्या है. तो चलिए जानते हैं घर बैठे ग्लोइंग मेकअप के 5 कमाल के हैक्स.

Glowing Makeup Tips: सबसे पहले स्किन प्रेप करें.

मेकअप करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह धो लें. इसके बाद स्किन पर हल्का मॉइश्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा नरम और हाइड्रेटेड रहे. फिर प्राइमर लगाएं, जिससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और चेहरा स्मूद दिखेगा.

Glowing Makeup Tips: हल्का फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाएं.

ग्लोइंग लुक के लिए हेवी फाउंडेशन से बचें. इसके बजाय लाइट वेट फाउंडेशन या बीबी क्रीम का इस्तेमाल करें. इसे स्पंज या ब्रश से चेहरे और गर्दन पर अच्छे से ब्लेंड करें ताकि मेकअप नेचुरल लगे.

ये भी पढ़ें: 2025 Denim Trends: डेनिम के ये 5 लेटेस्ट स्टाइल हर लड़की के लिए हैं परफेक्ट

ये भी पढ़ें: Actress Skincare Secrets: एक्ट्रेस अहसास चन्ना का खास होम मेड उबटन, जो बनाता है त्वचा को चमकदार और मुलायम

Glowing Makeup Tips: लिक्विड हाईलाइटर लगाएं.

गालों, नाक की हड्डी और माथे पर लिक्विड हाईलाइटर हल्के हाथ से लगाएं. इससे चेहरे पर एक नेचुरल चमक आ जाएगी. ध्यान रखें कि हाईलाइटर ज्यादा मात्रा में न लगाएं.

Glowing Makeup Tips: न्यूड टोन का ब्लश इस्तेमाल करें.

चेहरे पर फ्रेश लुक लाने के लिए न्यूड या पीच टोन का क्रीमी ब्लश लगाएं. यह ब्लश स्किन में अच्छे से मिल जाता है और चेहरे पर ताजगी दिखती है. ब्लश लगाने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.

Glowing Makeup Tips: होठों पर लाइट लिप ग्लॉस लगाएं.

ग्लोइंग मेकअप के लिए होठों पर हल्का न्यूड शेड या लिप ग्लॉस लगाना अच्छा रहेगा. इससे पूरा मेकअप लुक निखर कर आता है. लिप ग्लॉस लगाने से होंठ भी मुलायम और चमकदार दिखते हैं.

ये भी पढ़ें: Dry Hair Treatment: रूखे-बेजान बाल होंगे चमकदार, फ्लैक्स सीड्स मास्क से जानिए घर पर हेयर बोटॉक्स ट्रिक

ये भी पढ़ें: Bollywood Fashion Trends: बॉलीवुड डीवाज से लें इंस्पिरेशन, इस वेडिंग सीजन

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.ट्राई करें ये फैशन ट्रेंड्स

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version