Gold bangles For Akshay Tritiya: अक्षय तृतीया पर खरीदें ये ट्रेंडिंग गोल्ड कंगन, परंपरा में मिलें स्टाइल
Gold bangles For Akshay Tritiya: अक्षय तृतीया को बनाएं और भी खास. खरीदें ट्रेंडिंग गोल्ड कंगन.
By Shinki Singh | April 26, 2025 6:15 PM
Gold bangles For Akshay Tritiya: अक्षय तृतीया पर हर कोई सोना खरीदता हैं.ऐसा माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोना खरीदना शुभ होता है.ऐसे में आप चाहें तो इस अक्षय तृतीया पर गोल्ड कंगन खरीद सकती हैं क्योंकि कंगन का फैशन सदाबहार बना रहता है.
अगर आप भी इस खास मौके पर परंपरा के साथ कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश खरीदना चाहती हैं तो आपके लिए मार्केट में मॉडर्न गोल्ड कंगन डिजाइन मौजूद हैं. जो आपके हाथों काे बेहद ही खूबसूरत लुक दे सकता है.
अगर आप भीड़ में अलग दिखना चाहती हैं तो स्टेटमेंट गोल्ड कफ आपके लिए परफेक्ट हैं.ये चौड़े और डिजाइनर कंगन आपकी कलाईयों को एक बोल्ड और रॉयल लुक देते हैं. इनमें एंटीक फिनिश देखने को मिलती हैं.
जड़ाउ कंगन पारंपरिक राजस्थानी स्टाइल में बनते हैं.इसमें कुंदन, मोती और रंगीन नगों का इस्तेमाल होता है.यह पार्टी और शादी में आपकी खूबसुरती में चार चांद लगा सकते हैं.
एक साथ कई पतली सोने की चूड़ियों या कंगन पहनने का ट्रेंड भी खूब चल रहा है.आप अलग-अलग मोटाई और डिजाइन की चूड़ियों को मिलाकर एक स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक बना सकती हैं.