Golden Yellow Saree for Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया पर पहनें पीली सुनहरी साड़ी- लेटेस्ट और ट्रेंडिंग डिजाइन्स जो देंगे रॉयल लुक
Golden Yellow Saree for Akshaya Tritiya: इस Akshaya Tritiya पर पहनें गोल्डन येलो साड़ी और पाएं ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न लुक। जानें टॉप 5 लेटेस्ट डिजाइन्स जो हर महिला को आएंगे पसंद.
By Pratishtha Pawar | April 28, 2025 11:20 AM
Golden Yellow Saree for Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया हिंदू धर्म में बेहद शुभ तिथि मानी जाती है. इस दिन सोना खरीदने और नए वस्त्र पहनने का विशेष महत्व होता है. खासकर महिलाएं इस दिन पीले और सुनहरे रंग के कपड़े पहनना शुभ मानती हैं. ऐसे में अगर आप अक्षय तृतीया पर कुछ खास पहनने की सोच रही हैं, तो Golden Yellow साड़ी आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है. यह रंग न सिर्फ पारंपरिक महत्व रखता है, बल्कि आजकल फैशन ट्रेंड में भी छाया हुआ है.
1. Golden Yellow Saree for Akshaya Tritiya | Golden Yellow Banarasi Silk Saree- बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी सिल्क साड़ी हमेशा से ही शाही और क्लासिक लुक के लिए पसंद की जाती है. Golden Yellow रंग की बनारसी साड़ी पर जरी का वर्क और पल्लू पर रिच बॉर्डर इसे त्योहारों के लिए परफेक्ट बनाता है. इसे आप गोल्डन ब्लाउज और ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ पहनें.
अगर आप हल्की और एलिगेंट साड़ी पहनना चाहती हैं, तो चिकनकारी वर्क वाली गोल्डन येलो जॉर्जेट साड़ी बेस्ट रहेगी. यह साड़ी मॉडर्न लुक के साथ ट्रेडिशनल टच देती है. इसे आप स्लीवलेस ब्लाउज या वी नेक डिजाइन के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
Kanjeevaram साड़ी का नाम आते ही एक रिच और हेवी लुक दिमाग में आता है. Golden Yellow में Kanjeevaram सिल्क साड़ी Akshaya Tritiya जैसे खास दिन पर पहनना बेहद शुभ माना जाता है. इसे आप कमरबंद और भारी नेकलेस के साथ पहनें, जिससे आपका लुक और भी आकर्षक लगेगा.
अगर आप इस Akshaya Tritiya पर थोड़ा ग्लैमरस और पार्टी वियर लुक चाहती हैं, तो Golden Yellow रंग की नेट साड़ी जिस पर सीक्विन वर्क किया गया हो, एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह साड़ी कॉकटेल और फैमिली फंक्शन के लिए भी उपयुक्त है.
जो महिलाएं सिंपल, कम्फर्टेबल और सटल लुक चाहती हैं, उनके लिए कॉटन लिनन साड़ी पर टेम्पल बॉर्डर वाला डिज़ाइन एक बेहतरीन विकल्प है. यह साड़ी गर्मी के मौसम के लिए भी परफेक्ट है और Akshaya Tritiya जैसे त्योहार के लिए पारंपरिक और शालीन लुक देती है.
Golden Yellow साड़ी न सिर्फ आपके लुक को ट्रेडिशनल टच देती है, बल्कि त्योहार की सकारात्मकता और शुभता को भी दर्शाती है. इस Akshaya Tritiya पर आप भी इन लेटेस्ट डिजाइन्स में से अपनी पसंद की साड़ी चुनकर अपने लुक को खास बना सकती हैं.