Bangle Design: हरियाली तीज पर हाथों में सजाएं हरी-हरी चूड़ियां, देखें ब्यूटीफुल बैंगल डिजाइन आइडियाज

Bangle Design For Hariyali Teej: हरियाली तीज में अब कुछ ही दिन बचे हुए हैं. सावन के महीने में मनाया जाने वाला ये पर्व का बहुत बड़ा महत्व है. हरियाली तीज के मौके पर हाथों की खूबसूरती को बढ़ाएं. इस आर्टिकल में देखें सुंदर बैंगल डिजाइन.

By Sweta Vaidya | July 24, 2025 2:06 PM
an image

Bangle Design For Hariyali Teej| Bangle Designs Hariyali Teej: सावन के महीने में चारों तरफ हरियाली देखने को मिलती है. इस महीने में लोग सोमवार का व्रत रखते हैं. सावन के महीने में ही हरियाली तीज मनाया जाता है. हरियाली तीज का बहुत महत्व है और इस दिन महिलाएं व्रत रखती हैं. तीज-त्योहार के मौके पर महिलाएं अपने शृंगार पर बहुत ध्यान देती हैं और इसकी तैयारी पहले से ही कर के रखती हैं. हरियाली तीज का त्योहार अब कुछ ही दिनों में आने वाला है. इस दिन महिलाएं अपना शृंगार करती हैं. बात जब शृंगार की हो तो हरे रंग की चूड़ियां को खास महत्व है. इस खास मौके पर आप सुंदर डिजाइन की चूड़ियों को जरूर ट्राई करें जो आपके ऊपर बेहद ही खूबसूरत लगे. तो आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन चूड़ी डिजाइन आइडियाज.

ब्यूटीफुल ग्रीन बैंगल सेट (Hari Chudiya For Hariyali Teej)

हरियाली तीज में अपने लुक को और भी खास बनाने के लिए आप हरी चूड़ियों से अपने हाथों को सजाएं. ये चूड़ियां सुंदर हरे रंग के साथ स्टोन वर्क और खूबसूरत पैटर्न से सजी होती हैं और आपको एक रॉयल लुक देती हैं. ये चूड़ी डिजाइन सावन के महीने और तीज-त्योहार के लिए परफेक्ट है. 

वर्क की हुई चूड़ियां

अगर आप एक सुंदर लुक पाना चाहती हैं तो आप वर्क वाली चूड़ियों को ट्राइ करें. स्टोन वर्क वाली ये चूड़ियां देखने में बहुत ही खूबसूरत होती हैं. आप इसमें स्टोन वर्क या गोल्डन वर्क वाली चूड़ियों को पहन सकती हैं. 

यह भी पढ़ें:Hariyali Teej 2025 Beauty Tips: हरियाली तीज पर सिर्फ मेहंदी नहीं, चेहरे पर भी लाएं कमाल की चमक, बस इन टिप्स से

कांच की हरी चूड़ियां

सावन के महीने में महिलाएं हरी चूड़ियां को जरूर पहनती हैं. आज कल कई टाइप की चूड़ियां और सुंदर डिजाइन मार्केट में आसानी से मिल जाते हैं पर कुछ चीजें कभी आउट ऑफ फैशन नहीं जाती हैं जैसे कि कांच की प्लेन चूड़ियां. कांच की प्लेन हरी चूड़ी एक क्लासिक और ब्यूटीफुल ऑप्शन है जो आप ट्राई कर सकती हैं. आप इसके साथ एक्सपेरिमेंट भी कर सकती हैं. इसमें आप सुंदर कड़े को भी ऐड कर एक बेहतरीन लुक आसानी से पा सकती हैं. 

वेलवेट चूड़ी डिजाइन 

वेलवेट चूड़ी डिजाइन काफी ट्रेंड में है और ये आपको एलिगेंट लुक देगा. आप इन चूड़ियों के साथ बीच में कड़ा डालकर एक अपने हाथों को खूबसूरत बनाएं.

यह भी पढ़ें- Sawan Kurti Design: सावन का रंग और रक्षा बंधन की रौनक, खास मौके पर ट्राई करें ये कुर्ती डिजाइन

यह भी पढ़ें- Mehndi Design: सावन के महीने में हाथों की खूबसूरती बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिजाइन से

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version