Guru Purnima 2025: इस गुरु पूर्णिमा पर करें ये खास काम,बरसेगा धन और घर में आएगी खुशहाली
Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा पर करे यह काम. बदल जाएगी आपकी किस्मत और मां लक्ष्मी बरसाएंगी आप पर कृपा.
By Shinki Singh | July 9, 2025 1:01 PM
Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा का दिन हमारे लिये बेहद खास होता है. इस दिन हम अपने गुरु यानी शिक्षक, माता-पिता या जो भी हमें सही रास्ता दिखाते हैं उन्हें धन्यवाद देते हैं और उनका आशीर्वाद लेते हैं. गुरु पूर्णिमा का दिन बहुत शुभ होता है. ऐसा कहा जाता है कि अगर इस दिन कुछ अच्छे और आसान काम किए जाएं तो घर में सुख-शांति आती है. इसके साथ ही धन बढ़ता है और जीवन में तरक्की मिलती है. अगर आप भी मां लक्ष्मी काे प्रसन्न करना चाहते हैं तो इन उपायों को जरुर करें.
गुरु पूर्णिमा पर करें ये आसान काम
गुरुओं का करें सम्मान : इस दिन अपने जीवन के हर गुरु (माता-पिता, शिक्षक, बड़े-बुजुर्ग, आध्यात्मिक गुरु) का आशीर्वाद लें. उनके पैर छूकर या उनका पसंदीदा तोहफा देकर उनका सम्मान करें. सच्ची श्रद्धा से किया गया यह काम बहुत शुभ होता है.
दान करें: अपनी क्षमता के अनुसार दान जरूर करें. गरीब या जरूरतमंद लोगों को भोजन, कपड़े या पैसे दान करें. ब्राह्मणों या मंदिरों में दान करना भी शुभ माना जाता है.
पीले रंग का इस्तेमाल करें: गुरु पूर्णिमा का संबंध गुरु बृहस्पति से है. जिनका प्रिय रंग पीला है. इस दिन पीले कपड़े पहनें. पूजा में पीले फूल इस्तेमाल करें या पीले रंग की मिठाई का भोग लगाएं. इससे सौभाग्य आता है.
पूजा-पाठ करें: सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और भगवान विष्णु या अपने इष्ट देव की पूजा करें. घर के मंदिर को साफ करें और दीपक जलाएं.
गुरु मंत्र का जाप करें: अपने गुरु के दिए हुए मंत्र का जाप करें या “ओम बृं बृहस्पतये नमः” जैसे गुरु मंत्र का जाप करें. मंत्र जाप से मन शांत होता है और सकारात्मक ऊर्जा आती है.
गाय को रोटी और गुड़ खिलाएं : गाय को रोटी और गुड़ खिलाने से भी घर में सुख-शांति और लक्ष्मी का वास होता है.