Guru Purnima Jewelry Trends: गुरु पूर्णिमा पर दिखना है स्टनिंग,ये ज्वेलरी डिजाइन हैं आपके लिए
Guru Purnima Jewelry Trends: चलिए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा पर कौन-सी ज्वेलरी पहनकर आप सुंदर और अलग दिख सकती हैं.
By Shinki Singh | July 9, 2025 6:43 PM
Guru Purnima Jewelry Trends: गुरु पूर्णिमा के मौके पर आप चाहती हैं कि अच्छी और सुंदर दिखें. लेकिन साथ ही सादा और पारंपरिक भी लगे तो हम आपके लिये लाये हैं कुछ आसान ट्रिक्स.जो बना देंगे आपको एकदम स्टनिंग.अगर आप सोच रही हैं कि इस दिन क्या पहनें तो सिर्फ अच्छे कपड़े ही काफी नहीं बल्कि सही ज्वेलरी भी बहुत जरूरी है. ज्वेलरी आपके पूरे लुक को खास बना देती है. चलिए जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा पर कौन-सी ज्वेलरी पहनकर आप सुंदर और अलग दिख सकती हैं.
सिल्वर हगी इयररिंग्स : यह छोटे-छोटे गोल आकार के झुमके होते हैं जो बहुत हल्के होते हैं और हर आउटफिट पर अच्छे लगते हैं. ये आपको सिंपल और क्लासिक लुक देते हैं. अगर आप ज्यादा हैवी ज्वेलरी नहीं पहनना चाहतीं तो ये सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं.
मांगटीका : अगर आप थोड़ा ट्रेडिशनल और फेस्टिव लुक चाहती हैं तो मांगटीका जरूर पहनें. ये माथे पर लगाया जाता है और चेहरे को बहुत खूबसूरत बनाता है. हल्के डिजाइन का मांगटीका गुरु पूर्णिमा जैसे त्योहार पर बहुत अच्छा लगेगा.
छोटी नेक चेन और पेंडेंट : एक सिंपल चेन जिसमें छोटा सा पेंडेंट हो यह दिखने में सुंदर लगता है और हर उम्र की महिलाओं पर जंचता है. ये नेकलेस ना ज्यादा भारी होता है और ना ही बहुत सिंपल एकदम परफेक्ट बैलेंस.
चूड़ियां या कड़े : कुछ पारंपरिक चूड़ियां चाहे वो मेटल की हों या कांच की आपके हाथों की शोभा बढ़ा देती हैं. आप चाहें तो सिल्वर या गोल्डन कलर के कड़े भी पहन सकती हैं.
बिंदी और अंगूठी : एक छोटी सी बिंदी और एक प्यारी सी अंगूठी पहनकर आपका चेहरा और हाथ दोनों निखर जाते हैं. गुरु पूर्णिमा जैसे त्योहार पर हल्की बिंदी और साधारण रिंग बहुत सुंदर लगती है.
स्टाइलिंग के लिए जरूरी बातें
कोशिश करें कि ज्वेलरी बहुत भारी ना हो क्योंकि गुरु पूर्णिमा एक शांति और श्रद्धा का दिन होता है.
हल्के रंग के कपड़े पहनें – जैसे सफेद, हल्का पीला या क्रीम.