Haath Phool: हाथ फूल दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड,जो कर रहा है सबको दीवाना

Haath Phool : दुल्हन के श्रृंगार का नया ट्रेंड जो दे रहा है रॉयल लुक. देंखे लेटेस्ट डिजाइन.

By Shinki Singh | March 7, 2025 3:03 PM
an image

Haath Phool : शादियों के सीजन में दुल्हनों के श्रृंगार में एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है हाथ फूल. सोने के कंगन और भारी हार की जगह दुल्हनें अब अपने हाथों को खूबसूरत हाथ फूलों से सजा रही हैं. यह न केवल उनके लुक को एक आकर्षक अंदाज दे रहा है बल्कि पारंपरिक और आधुनिकता का एक बेहतरीन मिश्रण भी है.

हाथ फूल जो पहले कुछ खास क्षेत्रों और समुदायों तक सीमित था अब पूरे देश में दुल्हनों की पहली पसंद बनता जा रहा है. डिजाइनर भी इस ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के हाथ फूल बना रहे हैं.

पारंपरिक डिजाइन में सोने के आभूषण पर रत्न जड़े होते हैं और यह अधिकतर विवाह के पारंपरिक रूप को बनाए रखते हुए होता है.इसमें अधिकतर चूड़ियों और उंगलियों के अंगूठियों का उपयोग होता है जो एक सुंदर चेन से जुड़े होते हैं.

आजकल के युवा दुल्हनें सादगी और कम्फर्ट को भी महत्व देती हैं और इस कारण से मिनिमलिस्ट हाथ फूल का चलन बढ़ रहा है. इसमें बारीक चेन और हल्के डिजाइन होते हैं जो किसी भी प्रकार की शादी की पोशाक के साथ आसानी से मेल खाते हैं.

पन्ना और मोती से सजा हाथ फूल यह डिजाइन बहुत ही शानदार और भव्य होता है. पन्ने और मोती की जड़ी का काम इसे और भी आकर्षक बनाता है. यह दुल्हन को एक राजकुमारी का रूप देता है और पूरी शादी के दौरान सबका ध्यान आकर्षित करता है.

कई दुल्हनें अपनी पसंद और स्टाइल के हिसाब से कस्टमाइज्ड हाथ फूल डिजाइन करवाती हैं. इसमें वे अपने परिवार के रत्नों या किसी विशेष मोती का उपयोग कर सकती हैं.

इस ट्रेंड में हाथ फूल में छोटे-छोटे फूलों की जड़ी होती है जो एक नाजुक और सुंदर रूप प्रदान करती है.

यह डिजाइन खासतौर पर उन दुल्हनों के लिए होता है जो फूलों के शौकिन होते हैं या अपनी शादी में फ्लोरल थीम रखना चाहती हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version