Hair care: बरसात में बालों को झरने और डैंड्रफ से छुटकारा दिलाने के बेस्ट घरेलू नुस्खे
Hair care: बरसात के मौसम में बालों की झड़ने और डैंड्रफ की समस्याओं से राहत पाने के लिए अपनाएँ ये घरेलू उपाय। नारियल के तेल, प्याज का रस, शहद और दही, नीम का तेल, और अंडे के मास्क से बालों को रखें स्वस्थ और खूबसूरत
By Rinki Singh | August 2, 2024 11:20 PM
Hair care: बरसात का मौसम हम सबको बहुत पसंद आता है. बच्चे हों या बड़े, सभी इस सुहाने मौसम का आनंद लेते हैं. बारिश की चादर के नीचे, कभी घर में पकोड़े खाकर, और कभी लंबी छुट्टियों पर जाकर, लेकिन इस मौसम के बीच एक सामान्य समस्या होती है. बालों का अधिक झड़ना और डैंड्रफ होना. बारिश की नमी से बालों में रूखापन आ जाता है और जड़ों में खुजली होने लगती है। इन समस्याओं से निपटने के लिए घरेलू उपाय काफी प्रभावी हो सकते हैं. आज हम आपको कुछ आसान और असरदार घरेलू नुस्खे बताएंगे जो आपके बालों को बारिश के मौसम में स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने में मदद करेंगे.
नारियल का तेल और नींबू
नारियल का तेल बालों को पोषण देता है और नींबू का रस डैंड्रफ को खत्म करता है. 3 चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएं. 30 मिनट बाद इसे शैंपू से धो लें.
प्याज का रस बालों के लिए फायदेमंद होता हैं साथ ही जड़ों को मजबूत बनाने और बाल झड़ने की समस्या को कम करने में मदद करता है. एक प्याज को पीसकर उसका रस निकाल लें और बालों की जड़ों में लगाएं. 20 से 30 मिनट बाद धो लें.
शहद और दही
शहद और दही का बालों को नमी देते है और इनका मिश्रण डैंड्रफ को कम करता है. 2 चम्मच शहद में 3 चम्मच दही मिलाकर बालों में लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें.
नीम का तेल एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से भरपूर होता है. यह डैंड्रफ को कम करने और बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है. सप्ताह में दो बार नीम के तेल को हल्का गर्म करके बालों में मसाज करें.
अंडे का मास्क
अंडे में प्रोटीन होता है. यह बालों को मजबूती और चमक देता है. एक अंडे को फोड़कर उसका पेस्ट बना लें और बालों में लगाएं. 20-30 मिनट बाद शैंपू से धो लें.