Hair Care: इस तरह रखें अपने गीले बालों का ख्याल, टूटने की समस्या होगी समाप्त
Hair Care: अगर आपको भी इस बात की सही जानकारी नहीं है कि गीले बालों का कैसे ख्याल रखा जाए, तो इस लेख में आपको कुछ तरीकों के बारे में बतलाया गया है, जिसे गीले बालों का ख्याल रखते वक्त आपको ध्यान में रखना चाहिए, इससे आपके बाल कमजोर नहीं होंगें और झड़ने से भी बचेंगे.
By Tanvi | September 29, 2024 1:43 PM
Hair Care: बालों को लंबा, घना और सुंदर बनाना हर कोई चाहता है, लेकिन हम अपने दैनिक कार्यों और अपने हेयर केयर रूटीन में कई ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे हमारे बालों को नुकसान होता है, बाल कमजोर हो जाते हैं और अधिक मात्रा में झड़ने भी लगते हैं, इन सामान्य गलतियों में अपने गीले बालों का ठीक प्रकार से ख्याल नहीं रखना भी शामिल होता है. गीले बालों को सूखे बालों की तुलना में ज्यादा देखभाल की जरूरत होती है, ऐसा इसलिए भी होता है, क्योंकि गीले बाल कमजोर होते हैं और आसानी से टूट सकते हैं. अगर आपको भी इस बात की सही जानकारी नहीं है कि गीले बालों का कैसे ख्याल रखा जाए, तो इस लेख में आपको कुछ तरीकों के बारे में बतलाया गया है, जिसे गीले बालों का ख्याल रखते वक्त आपको ध्यान में रखना चाहिए, इससे आपके बाल कमजोर नहीं होंगें और झड़ने से भी बचेंगे.
ऐसे करें तौलिए का इस्तेमाल
बाल जब गीले हो तो, उन्हें सूखाने के लिए तौलिए का इस्तेमाल करते हुए जोर से नहीं रगड़ना चाहिए, क्योंकि बाल जब गीले होते हैं, तो वो आसानी से टूट जाते हैं और तौलिए से रगड़ने से बालों में घर्षण पैदा होता है, जिससे बालों के रोम कमजोर हो जाते हैं.
ऐसे सुलझाएं बाल
गीले बाल कम टूटे इसलिए यह सामान्य सलाह दी जाती है कि गीले बालों को कंघी करने से बचना चाहिए और जब बाल थोड़े ड्राई हो जाए तो इसे आपको चौड़े दांत वाली कंघी का इस्तेमाल करते हुए सुलझाना चाहिए. बालों को छोटे-छोटे भागों में बांट कर सुलझाने का प्रयास करें. ऐसा करने से बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और कम टूटते हैं.
गीले बालों को पोंछने के लिए कड़े तौलिए का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसके स्थान पर आप मुलायम सूती तौलिए का इस्तेमाल कर सकते हैं. सूती तौलिए का इस्तेमाल करते हुए, अपने बालों से अतिरिक्त पानी को धीरे-धीरे सोखें.
सीरम का करें इस्तेमाल
बालों में चमक बनी रहे और बाल उलझने से बचे इसके लिए आप अपने गीले बालों में सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं. हमेशा बालों को प्राकृतिक रूप से सूखने दें और गीले बालों पर किसी भी प्रकार के हीट के इस्तेमाल से बचें.